- बीएसएनएल ने 29 मामलों में 52 हजार से अधिक जुर्माना वसूला

- लोक अदालतों से हार-जीत की भावना का होता अंत- जिला जज

फीरोजाबाद: जिला जज कृष्ण सिंह ने कहा लोक अदालतों के माध्यम से निस्तारित मुकदमों से दोनों पक्षों के बीच मतभेद और मनभेद खत्म होते हैं वहीं इनमें अपील या निगरानी भी नहीं होती। साथ ही दोनों पक्षों में हार-जीत की भावना का भी अंत होता है। मुकदमों के भार में कमी आती है और वादी की कोर्ट वापस हो जाती हैं।

वह शनिवार को आयोजित लोक अदालत में विचार व्यक्त कर रहे थे। लोक अदालत में 2119 मुकदमें निस्तारित हुए और 35630 रूपये जुर्माना वसूला गया। मोटर दुर्घटना प्रतिकर के नौ वाद निस्तारित कर 35,86,873 रूपये प्रतिकर दिलाया गया। उत्तराधिकार के पांच मामले निस्तारित कर 17,80,859 रूपये के प्रमाण-पत्र जारी किए गए। किशोर न्याय बोर्ड में भरण पोषण के 15, व्यवहारिक के पांच और प्रशासनिक 1530 वाद निस्तारित हुए। बीएसएनएल द्वारा 29 मामलों में 52320 रूपये वसूले। जिला जज कृष्ण सिंह ने मोटर दुर्घटना प्रतिकर के तीन वाद निस्तारित कर नौ लाख दस हजार रूपये प्रतिकर दिलाया और तीन अन्य वाद निस्तारित किए। सीजेएम प्रमोद कुमार गंगवार ने 204 मुकदमे निस्तारित कर 12280 रूपये जुर्माना वसूला और 26 एफआर मामले निस्तारित किए। प्रधान न्यायाधीश परिवारिक न्यायालय श्रीमती ज्योतिसना शर्मा ने भरण-पोषण के 15 तथा व्यवहारिक के पांच वाद निस्तारित किए। अपर जिला जज कोर्ट संख्या तीन रामलखन सिंह चंद्रौल ने तीन, कोर्ट संख्या चार राकेश सिंह ने मोटर दुर्घटना प्रतिकर के दो वादों में 10.50 लाख प्रतिकर दिलाया, जबकि कोर्ट संख्या पांच रामपाल सिंह ने छह वाद निस्तारित किए। कोर्ट संख्या आठ पीके जैन ने विद्युत के 16 वादों में 50 हजार रूपया जुर्माना वसूला और मोटर दुर्घटना प्रतिकर के एक वाद में 4.26 लाख रूपये प्रतिकर दिलाया। वहीं एफआर के 35 वाद निस्तारित किए। कोर्ट संख्या छह मोहम्मद रिजवान अहमद ने मोटर दुर्घटना प्रतिकर के दो वादों में 3.50 लाख रुपये प्रतिकर दिलाया तथा एक सिविल वाद निस्तारित किया। कोर्ट संख्या सात सुरेंद्र नाथ ने एफआर के दो वाद, कोर्ट संख्या नौ मुहम्मद गजाली ने मोटर दुर्घटना प्रतिकर का एक वाद निस्तारित कर 8.50 लाख रुपये प्रतिकर दिलाया।

एसीजेएम शिकोहाबाद निशांत देव ने 165 वाद निस्तारित कर 15600 रूपये जुर्माना, सिविल जज जूडि। रमेश चंद्र कुशवाह ने 12 वादों में 2150 रूपये जुर्माना, श्रीमती पूनम कर्णवाल ने जेएम न्यायालय के 38 वाद निस्तारित कर 2800 रूपये जुर्माना वसूला। सिविल जज जूडि त्वरित न्यायालय शिवकुमारी ने एक वाद ग्राम न्यायालय जसराना, राहुल सिंह ने 26 वाद निस्तारित कर 2800 रूपये जुर्माना वसूला। सिविल जज सीनियर डिवीजन अर्चना यादव ने एक वाद में 60 हजार और पांच उत्तराधिकार संबंधी मामलों में 17,80,859 के प्रमाण पत्र जारी करने के अलावा दो प्रकीर्ण व छह कैविएट के मामले निस्तारित किए।