7 - विधानसभा में वोटर लिस्ट का सर्वे

2469538-वोटर्स थे सर्वे से पूर्व

15584- नए वोटर्स जो 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके

38384- वोटर्स के नाम हटे जो मृत, शिफ्टेड और डुप्लीकेट थे

1 जून से 30 जून तक चला सर्वे अभियान

2323- वोटर्स के लिस्ट में गलत नाम अथवा पते को संशोधित किया गया

2446738-सर्वे के बाद जनपद में कुल वोटर्स

22800-वोटर्स लिस्ट से हुए कम

2607-सर्वे से पूर्व पोलिंग बूथ

2739-सर्वे के बाद पोलिंग बूथ

139-पोलिंग बूथ बढ़ाए गए

1 सितंबर 2018-वोटर लिस्ट का आलेख्य प्रकाशन

1 सितंबर से 31 अक्टूबर 2018-दावे और आपत्तियां प्राप्त करने का समय

4 जनवरी 2019-वोटर लिस्ट का अंतिम प्रकाशन

वोटर लिस्ट सर्वे के दौरान 15584 नए वोटर्स बने, लोस चुनाव में अब 2446738 वोटर्स

38384 वोट कटे, 1 सितंबर को होगा वोटर लिस्ट का प्रकाशन, आपत्तियों के लिए 2 माह का समय

आपत्तियों के निस्तारण के बाद 1 जनवरी 2019 को घोषित होगी अंतिम सूची

Meerut। 1 जून से 30 जून तक जनपद में वोटर लिस्ट के पुनर्रीक्षण (सर्वे) अभियान के दौरान 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले 15584 नए वोटर्स को वोटर लिस्ट में जोड़ा गया। वहीं दूसरी ओर मृत, शिफ्टेड और डुप्लीकेट 38384 वोटर्स को लिस्ट से हटाया गया है। सर्वे के बाद कुल 2446738 वोटर जनपद में हैं, जबकि सर्वे से पूर्व 2469538 वोटर्स थे। विधानसभा चुनाव की अपेक्षा 22800 वोटर्स लिस्ट से कम हो गए हैं। अपर जिलाधिकारी प्रशासन एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी रामचंद्र ने बताया कि वोटर लिस्ट का सर्वे का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। मेरठ में अभियान के दौरान 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले 15584 नए वोटर्स को वोटर लिस्ट में जोड़ा गया। जबकि मृत, शिफ्टेड और डुप्लीकेट 38384 वोटर्स को लिस्ट से हटाया गया है।