29 वर्षीय क्रिस्टोफ़र कोच ने चार साल पहले डिजिटल करेंसी बिटकॉयन में 22 डॉलर जमा किए थे. इसके बदले अब उन्हें आठ लाख 50 हजार डॉलर मिले.

बिटकॉयन में आए ज़बरदस्त उछाल से कोच को 5000 बिटकॉयन मिले. जिसके महज पांचवें हिस्से से उन्होंने ओस्लो के महंगे इलाके में फ्लैट ख़रीदा.

कोच ने कहा कि डिजिटल करेंसी की बढ़ी कीमतों की रिपोर्ट पढ़ने के बाद ही उन्हें अपने  निवेश की याद आई.

कोच ने कहा तब उन्हें अचानक अहसास हुआ कि उनके 5000 बिटकॉयंस की कीमत 850,000 डॉलर के आसपास होगी.

तेजी से बढ़ती बिटकॉयन करेंसी

22 डॉलर के निवेश ने खोली किस्मतवेब लेन-देन में लोकप्रिय हो रही बिटकॉयन करेंसी ख़ासी  तेज़ गति से बढ़ रही है.

उन्होंने कहा कि अपनी इस पूंजी के पांचवें हिस्से का नकदीकरण और टैक्स भरने के बाद वह ओस्लो में शानदार फ़ैशनेबल फ़्लैट ख़रीदने में सक्षम थे.

बिटकॉयन में आपका धन गोपनीय ढंग से स्टोर रहता है. इसके लिए वेबसाइट पर जाकर गुप्त पासवर्ड की कुंजी इस्तेमाल करनी होती है.

क्रिस्टोफ़र स्वीकार करते हैं, "उन्हें अपनी डिजिटल तिजोरी खोलने के लिए पासवर्ड याद रखने में कुछ समय की ज़रूरत पड़ती है."

उन्होंने मीडिया से कहा, " मैं सपने में भी नहीं सोच सकता था कि इतनी अकूत संपत्ति का मालिक बन जाऊंगा. "

कोच ने कहा कि वर्ष 2009 में कूटलेखन में रिसर्च के बाद मैने वर्चुअल करेंसी में निवेश का फ़ैसला किया था.

यूरोप और अमरीका में डिजिटल करेंसी बिटकॉयन काफ़ी लोकप्रिय हो रही है. इसके एटीएम भी हैं.

International News inextlive from World News Desk