JAMSHEDPUR: वेस्ट बंगाल के जामबांध गांव के रास्ते ख्ख् जंगली हाथियों का एक नया झुंड घाटशिला इलाके में प्रवेश कर गया है। नए हाथियों के झुंड गुरुवार की देर रात घाटशिला प्रखंड के माकुली जंगली गांव में तीन मकान को क्षतिग्रस्त कर दिया। पश्चिम बंगाल से हाथियों के नए झुंड आने की सूचना मिलते ही डीएफओ सबा आलम अंसारी ने संबंधित क्षेत्र के रेंजर को सूचना दी और हाथियों को रिहायशी इलाके से दूर करने के लिए आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया।

दिया जायेगा मुआवजा

डीएफओ ने बताया कि हाथियों का झुंड जामबांध से झारखंड की सीमा में प्रवेश किया और उसके बाद माकुली जंगली, झांटीझरना, तेरापानी, कुलझोर, भुमरू, नरसिंहपुर होते हुए दलमा की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने बताया कि पहले से सतर्क वन विभाग के कर्मचारी हाथियों के झुंड को दलमा की ओर मोड़ने में कामयाब हो गए हैं और रात तक अपने मूल निवास दलमा में प्रवेश कर जाएंगे। उन्होंने बताया कि जानमाल की क्षति नहीं हुई है। तीन लोगों का घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुआ है, जिन्हें विभाग की ओर से मुआवजा दिया जाएगा।