दैनिक जागरण आई नेक्स्ट एक्सक्लूसिव

-- बिजली के दाम 6 रुपए या इससे अधिक चुकाने वाले डिवीजनों में ट्रिपिंग फ्री पॉवर सप्लाई

- 12 करोड़ से टीपीएमओ, एसीबी खरीदने व लगाने के लिए केस्को ने कॉल किए टेंडर

KANPUR: ज्यादा पैसा ज्यादा बिजली की योजना की तरफ केस्को ने कदम बढ़ा दिए हैं। इसी कड़ी में 22 सबस्टेशनों के अ‌र्न्तगत आने वाले घर, दुकानों, फैक्ट्रीज तक ट्रिपिंग फ्री पॉवर सप्लाई की तैयारी केस्को ने तेज कर दी है। इसके लिए केस्को करीब 12 करोड़ से इन सबस्टेशन एरिया में ट्रिपल पोल मैन्यूअल आपरेटिंग स्विच और एयर सर्किट ब्रेकर लगाने जा रहा है। एसीबी व टीपीएमओ खरीदने और उन्हें लगाने के लिए केस्को ने अलग-अलग टेंडर भी कॉल किए है। जिससे जल्द से जल्द काम पूरा हो सके।

ज्यादा थ्रू रेट ज्यादा बिजली

यूपीपीसीएल ने घर, दुकानों व फैक्ट्रीज तक अधिक से अधिक बिजली पहुंचाने के लिए ट्रिपिंग फ्री पॉवर सप्लाई का आदेश दिया है। इस कड़ी में फिलहाल केस्को ने प्रति यूनिट अधिक दाम वाले डिवीजन दादा नगर, सर्वोदय नगर, गुमटी व नवाबगंज चुने हैं, इनमें उसे प्रति यूनिट बिजली के दाम 6 रुपए या इससे अधिक मिल रहे हैं। इन डिवीजनों के केस्को के 22 सबस्टेशन आ रहे हैं।

पूरे फीडर का नहीं होगा शटडाउन

अभी एक ट्रांसफॉर्मर खराब होने या फिर एक फ्यूज जाने पर उसे बनाने के लिए केस्को इम्प्लाई 11 केवी फीडर का शटडाउन लेते हैं। इससे इस फीडर से जुड़े हजारों घर व दुकानों आदि की बिजली गुल हो जाती है। अब केस्को ने ट्रांसफॉर्मर से ठीक पहले एलटी लाइन पर ट्रिपल पोल मैन्यूअल आपरेटिंग स्विच और एयर सर्किट ब्रेकर लगाने की तैयारी की है। इससे उसे पूरे फीडर का शटडाउन नहीं लेना पड़ेगा। इनके लग जाने से जिस ट्रांसफॉर्मर में खराबी आएगी, वहां जाकर केस्को की टीम मैन्युवली आपरेटेड स्विच और ब्रेकर को बन्द कर देगी। जिससे केवल वहीं ट्रांसफॉर्मर बन्द होगा और बाकी फीडर चलता रहेगा।

'' फिलहाल 6 रुपए या अधिक थ्रू रेट वाले डिवीजनों में ट्रिपिंग फ्री पॉवर सप्लाई के लिए आवश्यक उपकरण लगाए जाएंगे। इन्हें खरीदने व लगाने के लिए टेंडर कॉल किए जा चुके हैं.''

आरएस यादव, डायरेक्टर टेक्निकल केस्को

डिवीजन-- गुमटी

सबस्टेशन-- फजलगंज, गुमटी, कालपी रोड, गिरधर कोल्ड स्टोरेज, दर्शनपुरवा

टीपीएमओ लगेंगे-- 158

एसीबी लगेंगे -- 141

लगाने पर खर्च- -22.97 लाख

डिवीजन--दादा नगर

सबस्टेशन--उद्योग कुंज, मीतासरांय, दादा नगर, इस्पात नगर, पॉलीमर

टीपीएमओ लगेंगे-- 369

एसीबी लगेंगे-- 233

लगाने पर खर्च-- 37.71 लाख

डिवीजन- नवाबगंज

सबस्टेशन-- बीएस पार्क, चिडि़याघर, कम्पनी बाग, बेनाझाबर जलसंस्थान, भैरोघाट, गंगा बैराज, आरपीएच न्यू, मेडिकल कालेज

टीपीएमओ लगेंगे-- 265

एसीबी लगेंगे- 265

लगाने पर खर्च-- 41.13 लाख

डिवीजन-- सर्वोदय नगर

सबस्टेशन-- नमक फैक्ट्री, आरटीओ, सर्वोदय नगर, नवीन नगर

टीपीएमओ लगेंगे-- 334

एसीबी लगेंगे - 233

लगाने पर खर्च-- 50.30 लाख

टोटल टीपीएमओ--1126

कॉस्ट-- 1.70 करोड़

टोटल एसीबी- 1126

कॉस्ट-- 8.80 करोड़