-मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत मुस्लिम समुदाय के तीथयात्री जाएंगे अजमेरशरीफ

20 नवम्बर को दक्षिणी छोटानागपुर के 220 तीर्थयात्रियों का जत्था होगा र रवाना

RANCHI मुख्यमंत्री तीर्थ योजना के तहत दक्षिणी छोटानागपुर से मुस्लिम समुदाय के 220 बुजुर्ग अजमेर शरीफ की यात्रा पर जाएंगे। झारखंड पर्यटन विकास निगम लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर (एमडी) ने रांची व संबंधित जिलों के डीसी को पत्र भेजकर तीर्थयात्रा पर जाने वाले मुस्लिम बुजुर्गो का चयन कर लिस्ट भेजने को कहा है। ये तीर्थ यात्री 20 नवंबर को स्पेशल ट्रेन से अजमेरशरीफ के लिए रवाना होंगे।

मेडिकल सर्टिफिकेट जरूरी

जिला प्रशासन द्वारा जारी निर्देश के अनुसार जो भी लोग इस यात्रा पर जाना चाहते हैं उनको फिट होना जरूरी है। इसके लिए मेडिकल सर्टिफिकेट देना जरूरी होगा। निर्देश में ये भी कहा गया है कि विहित प्रपत्र में आवेदन के साथ भेजे जाने वाले नागरिकों का चिकित्सा प्रमाण पत्र भी संलग्न करना जरूरी है। सूची के आधार पर चयनित रांची जिले के 60 वरिष्ठ मुस्लिम धर्मावलंबी नागरिकों को 20 नवम्बर 2018 को हटिया स्टेशन से तीर्थ दर्शन के लिए रवाना किया जाएगा।

किस जिले से कितने तीर्थयात्री

रांची - 60

खूंटी-40

लोहरदगा-40

सिमडेगा-40

गुमला-40