छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र : कोल्हान यूनिवर्सिटी के बीएड कॉलेजेज में कांट्रैक्चुअल बेसिस पर टीचर्स के अप्वॉइंटमेंट के लिए 26 और 27 अगस्त को इंटरव्यू कंडक्ट किया जाएगा। इसमें बीएड टीचर्स के अलावा एमएड के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर और बीएड कॉलेजेज में लाइब्रेरियन के पोस्ट के लिए इंटरव्यू कंडक्ट किया जाएगा। इसमें केयू के 7 बीएड कॉलेजेज के अलावा वीमेंस कॉलेज में एमएड के टीचर्स के लिए इंटरव्यू कंडक्ट होगा।

26 एवं 27 को इंटरव्यू

कोल्हान यूनिवर्सिटी के कुल 7 कांस्टीट्यूएंट बीएड कॉलेजेज के लिए 63 टीचर्स (एचओडी सहित), वीमेंस कॉलेज में एमएड के लिए फिलहाल 3 असिस्टेंट प्रोफेसर और सभी 7 बीएड कॉलेजेज के लिए 1-1 लाइब्रेरियन के यानी कुल 73 पोस्ट के लिए इंटरव्यू कंडक्ट किया जाएगा। इन पोस्ट्स के लिए होने वाले इंटरव्यू में शामिल होने के लिए 222 कैंडीडेट्स ने अप्लाई किया है। इनमें पहले से बीएड कॉलेजेज में पढ़ाने वाले टीचर्स भी शामिल होंगे।

बीएड कोर्स का स्टेट्स

- कोल्हान यूनिवर्सिटी में कुल 7 कांस्टीट्यूएंट बीएड कॉलेजेज हैं

- वीमेंस कॉलेज में बीएड में 200 और बाकी के सभी कॉलेजेज में 100-100 सीट्स हैं

- 100 सीट्स वाले कॉलेजेज में 7 टीचर और एक एचओडी, जबकि 200 सीट्स वाले कॉलेज में 14 टीचर्स और 1 एचओडी का पोस्ट है

- इन टीचर्स को कांट्रैक्चुअल बेसिस पर अप्वॉइंट किया जाना है

- टीचर्स का कांट्रैक्ट 11 महीने के लिए होता है

- वीमेंस कॉलेज में एमएड के लिए भी फैकल्टी मेंबर्स के पोस्ट के लिए इंटरव्यू कंडक्ट किया जाएगा

- सभी बीएड कॉलेजेज के लिए 1-1 लाइब्रेरियन के पोस्ट के लिए भी इंटरव्यू कंडक्ट किया जाएगा

- कुल 73 पोस्ट के लिए 222 कैंडिडेट्स इंटरव्यू में शामिल होंगे

- इंटरव्यू में बीएड के वे टीचर्स भी शामिल होंगे, जो पिछले कई सालों से पढ़ा रहे हैं

- 26 अगस्त को 1 से 100 तक और 27 को 101 से 22 तक सीरियल नंबर के कैंडीडेट्स इंटरव्यू में शामिल होंगे