काबुल (एएफपी)। संयुक्त राष्ट्र ने हाल ही में एक रिपोर्ट जारी की है, जिसमें पता चला है कि इस हफ्ते की शुरुआत में अमेरिका ने दक्षिणी अफगानिस्तान में हवाई हमले किये थे और उसमें कम से कम 23 नागरिक मारे गए थे। यूएन मिशन पर अफगानिस्तान में आये अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि हवाई हमले में मारे गए नागरिकों में बच्चें और महिलाएं भी थीं और अमेरिकी हमले में तीन लोग घायल भी हुए थे।  बता दें कि हमला हेलमंद प्रांत में अमेरिका और अफगानी सैनिकों ने मिलकर तालिबानियों पर किया था। प्रांतीय अधिकारियों ने पहले कहा था कि हमले में एक परिवार के कई सदस्यों की मौत हो गई और एक अन्य अधिकारी ने बताया कि इसमें कम से कम 18 नागरिक मारे गए थे। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो पाई। नाटो का कहना है कि वह फिलहाल इस घटना की जांच कर रहा है।

लंबे समय से चल रहा विवाद
घटनास्थल के पास रहने वाले एक नागरिक हाजी मोहम्मद ने बताया कि तालिबानी आतंकी उनके घरों में घुस आये थे, जिन्हें मारने के लिए अफगानी और अमेरिकी सैनिक भी चले आये, काफी देर तक चले मुठभेड़ के बाद 9 तालिबानी और कई नागरिक मारे गए।  संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि जनवरी से सितंबर तक अफगानिस्तान में 8005 लोग मारे गए हैं और अभी भी वहां लोगों को मारा जा रहा है। बता दें कि अफगानिस्तान और तालिबान के बीच काफी लंबे समय से लड़ाई चल रही है और अमेरिका कई दिनों से इस विवाद को खत्म करने में जुटा है।

International News inextlive from World News Desk