- 78 एंबुलेंस का ऑर्डर जारी, जल्द शामिल होंगी बेड़े में

- उत्तराखंड में 108 एंबुलेंस की कुल संख्या 139

देहरादून, लंबे समय से एंबुलेंस की कमी से जूझ रहे जीवीके ईएमआरआई 108 के बेड़े में 43 नई एंबुलेंस शामिल हो गई हैं। 20 कुछ समय पहले ही बेड़ें शामिल की गई थीं, जबकि शनिवार को 23 और एंबुलेंस और शामिल कर ली गईं।

लंबे समय से थी डिमांड

इमरजेंसी सेवा 108 प्रबंधन लंबे समय से खटारा एंबुलेंस के जरिए काम चला रहा था। लंबे समय से 108 के बेड़े में नई एंबुलेंस की डिमांड उठ रही थी। पुरानी एंबुलेंस में लाइफ सपोर्ट इक्विपमेंट भी खराब हो चुके थे। ऐसे में मरीजों को भी असुविधा हो रही थी। शनिवार को 108 के बेड़े में 23 नई एंबुलेंस शामिल की गईं, इससे कुछ दिन पहले 20 नई एंबुलेंस और शामिल की गईं थीं। ऐसे में अब 108 के बेड़े में कुल 43 नई एंबुलेंस आ चुकी हैं, जिससे इमरजेंसी सेवा को नई जान मिली है।

78 और एंबुलेंस का ऑर्डर

स्टेट 108 एंबुलेंस मैनेजमेंट के अनुसार बेड़े में शामिल सभी 139 एंबुलेंस के शामिल होने के बाद एक साथ पुराने एंबुलेंस को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण निदेशालय को सौंप दिया जाएगा। जीवीके ईएमआरआई उत्तराखण्ड के राज्य प्रभारी मनीष टिंकू के मुताबिक सस्था को अब तक 43 नये एम्बुलेंस वाहन मिल चुके हैं। इन सभी नये एम्बुलेंस वाहनों को 108 आपातकालीन सेवा के पुराने एम्बुलेंस वाहनों के साथ बदला जा रहा है। इससे इमरजेंसी सेवा को काफी राहत मिली हैं। सरकार की ओर से बाकी 78 एंबुलेंस के ऑर्डर्स भी दे दिए गए हैं, जो जल्दी ही मिल जाएंगी।

--------------

जिलेवार नई एंबुलेंस

-अल्मोड़ा -4

-बागेश्वर -2

-चंपावत -3

-पिथौरागढ़ --3

-नैनीताल -4

-ऊधमसिहं नगर -3

- देहरादून- 3

-हरिद्वार -3

-उत्तरकाशी -3

-पौड़ी -5

-टिहरी -4

- रुद्रप्रयाग -2

-चमोली -4