10 रुपये प्रति पैकेट बढ़े दाम
आम बजट में सिगरेट पर उत्पाद शुल्क में भारी बढ़ोत्तरी के बाद देश की तंबाकू क्षेत्र की अग्रणी ITC ने अपनी सिगरेट के दाम 23 परसेंट तक बढ़ गये हैं. इसका मतलब अब 2 रुपये से लेकर 10 रुपये तक प्रति सिगरेट की डिब्बी के रेट बढ़ गये हैं. कंपनी सूत्रों का कहना है कि कुछ चुनिंदा सिगरेट ब्रांडों के दाम बढ़ाये गये हैं और कई ब्रांडों की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है. क्लॉसिक और गोल्ड फ्लैक किंग्स का दाम 10 सिगरेट वाली डिब्बी पर 10 रुपये बढ़ाया गया है. अब यह 85 रुपये की जगह 95 रुपये की मिलेगी. इसके साथ ही ब्रस्टिल फिल्टर की कीमत 45 रुपये से बढ़ाकर 47 रुपये की गई है.

कश लगाना पड़ेगा मंहगा

कैप्सटन फिल्टर 39 से 47 रुपये, फ्लैक फिल्टर 39 से 48 रुपये और फ्लैक्स एक्सएल फिल्टर 39 से बढ़ाकर 45 रुपये प्रति 10 सिगरेट कर दिया गया है. कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा कि नया स्टॉक जल्दी ही मार्केट में आने की उम्मीद है. हालांकि ITC ने नैवी कट, गोल्ड फ्लैक फिल्टर, गोल्ड फ्लैक प्रीमियम फिल्टर, सीजर्स फिल्टर और फ्लैक प्रीमियम फिल्टर की कीमतों में कोई बढ़ोत्तरी नहीं की है. गौरतलब है कि चालू वित्त वर्ष के आम बजट में 65 एमएम सिगरेट पर उत्पादन शुल्क 72 परसेंट बढ़ाया गया था. लंबी सिगरेटों पर यह 11 से 17 परसेंट तक बढ़ाया गया था.    

Hindi News from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk