-हिंडन नदी के पास कार सवारों ने वारदात को दिया अंजाम

सरूरपुर : मेरठ-बड़ौत मार्ग पर हिंडन नदी के निकट कार सवार बदमाशों ने बाइक सवार पशु व्यापारियों से तमंचे के बल पर 23 हजार रुपये लूट लिए। विरोध करने पर व्यापारियों के साथ मारपीट भी की गई। वारदात की सूचना खिवाई चौकी को दी गई, लेकिन पुलिस ने बदमाशों का पीछा करने के बजाए पीडि़तों को ही उलझाए रखा।

विरोध करने पर मारपीट

हरियाणा के गौरीपुर निवासी रियासत अपने रिश्तेदार जहांगीर के साथ बाइक से मंगलवार को सलाहपुर स्थित पशु पैंठ आया था। लौटते समय हिंडन नदी के पास खिवाई संपर्क मार्ग पर कार सवार चार बदमाशों ने ओवरटेक कर बाइक को रुकवा लिया। लूटपाट का विरोध करने पर मारपीट भी की गई। बदमाशों ने दोनों व्यापारियों से 23 हजार रुपये, मोबाइल फोन व घड़ी लूट ली। बाइक की चाबी खेत में फेंककर बदमाश भाग गए।

झाड़ लिया पल्ला

पीडि़तों ने वारदात की सूचना खिवाई चौकी चौकी प्रभारी को दी। आरोप है कि पुलिस ने बदमाशों का पीछा करने की बजाए पीडि़तों को सवाल-जवाब में उलझाए रखा। इतना ही नहीं चौकी प्रभारी ने वारदात स्थल को बागपत जिले का बताकर पल्ला झाड़ लिया। बहरहाल, थाना प्रभारी तेज सिंह यादव ने वारदात की जानकारी होने से इन्कार किया है।