पेरेंट्स खुद पहुंच गए बच्चों को लेने

ट्यूजडे को बादल पूरा दिन बरसे। सुबह 10 बजे से शुरू हुई बरसात देर रात लगातार होती रही। स्कूल गए बच्चे बरसात में भीगते हुए घर पहुंचे.  ऐसे में बच्चों के पेरेंट्स परेशान हो गए। बरसात के चक्कर में पेरेंट्स की टेंशन बढ़ गई। ऐसे में वे अपने बच्चों को लेने खुद ही स्कूल पहुंच गए।

डीएम ने सुन ली पुकार

बच्चों और पेरेंट्स की इस अपील का असर हुआ और डीएम की अनुपस्थिति में चार्ज संभाल रहे सीडीओ कैप्टन प्रभांशु श्रीवास्तव ने दो दिन की छुïट्टी का एलान कर दिया। अब 23 जनवरी तक नर्सरी से क्लास आठ तक के स्कूल बंद रहेंगे।

शुरू हो गए एसएमएस

बरसात को देखते हुए और बढ़ती ठंड के कारण पेरेंट्स और बच्चों ने डीएम को एसएमएस के जरिए छुïट्टी को आगे बढ़ाने की अपील की।

National News inextlive from India News Desk