-शासन की प्राथमिकता में अब धार्मिक स्थल

-मेरठ में हस्तिनापुर व सैफपुर गुरुद्वारे का चयन

-मंगलवार को मामले को लेकर होगी विडियो कांफ्रेंस

Meerut: शासन की प्राथमिकता में आए धार्मिक स्थलों को अब चौबीस घंटे बिजली मुहैया कराई जाएगी। मेरठ में चयनित दो ऐसे धार्मिक स्थलों के लिए अलग बिजली घर बनाए जाने के लिए शासन मंगलवार को विडियो कांफ्रेस कॉल की है।

सैफपुर भी होगा रोशन

शासन ने इसके लिए हस्तिनापुर स्थित जैन मंदिर व सैफपुर स्थित पंज प्यारे वाले गुरुद्वारे का चयनित किया है। योजना के मुताबिक इन धार्मिक स्थलों में अब प्रकाश के चौबीस घंटे व्यवस्था कराई जाएगी।

बनेंगे अलग बिजली घर

योजना के मुताबिक इन धार्मिक स्थलों के लिए अब आबादी से अलग बिजली घरों का निर्माण कराया जाएगा। इन बिजली घरों के लिए विभाग ने ग्यारह करोड़ रुपए का इस्टीमेट रिवाइज करके शासन को भेजा है।

धार्मिक स्थल चिह्नित

हस्तिनापुर, सैफपुर गुरुद्वारे व नजीबाबाद के दरगाह-ए-आलिया समेत पांच बिजली घरों को चयनित किया है। इसके लिए शासन के ये साफ निर्देश हैं कि क्भ् अप्रैल से इन धार्मिक स्थलों को चौबीस घंटे बिजली मुहैया कराई जाए।

आज होगी विडियो कांफ्रेंस

योजना को तेजी से मूर्त रूप देने के लिए शासन ने मंगलवार को विभागीय अफसरों की बैठक बुलाई है। विभागीय अफसरों का कहना है कि एक माह के भीतर बिजली घरों का निर्माण कर मार्च में इसकी टेस्टिंग कराई जाएगी।

धार्मिक स्थलों में प्रकाश वाली योजना के लिए बैठक होनी है। बैठक के बाद अग्रिम कार्य योजना तय की जाएगी।

- एसके गुप्ता

स्टॉफ अफसर, पीवीवीएनएल