-संस्कृत यूनिवर्सिटी का पूरे देश में एक साथ शास्त्री-आचार्य का शुरू हुआ एग्जाम

 

varanasi@inext.co.in

VARANASI : संपूर्णानंद संस्कृत यूनिवर्सिटी के शास्त्री-आचार्य की परीक्षाएं गुरुवार से शुरू हो गई. पहले ही दिन कैंपस में बने सेंटर से 24 परीक्षार्थी नकल करते हुए पकड़े गए. वहीं दूसरी ओर कई सेंटर्स पर सीटिंग प्लान गड़बड़ मिला. परीक्षार्थी काफी पास-पास बैठे थे. ऐसे केंद्राध्यक्षों को सीटिंग प्लान के अनुसार परीक्षार्थियों को परीक्षा में बैठाने का निर्देश दिया गया है. यही नहीं कई केंद्रों पर सीसी कैमरा भी नदारद है. जबकि कैमरे की निगरानी में परीक्षा कराने का दावा किया गया था.

जिराक्स पेपर से हुआ एग्जाम

पेपर फिलिंग गड़बड़ होने के कारण गुरुवार को कुछ केंद्रों पर पेपर कम पड़ गए. वहीं कुछ केंद्रों पर कई प्रश्नपत्रों का पेपर ही नहीं पहुंचा था. इसे देखते हुए पहले दिन तीन केंद्रों पर ई-मेल से पेपर भेजा गया है. इसमें वाराणसी, चंदौली व दिल्ली का एक केंद्र शामिल है.