मीना कुमारी: 
बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री मीना कुमारी में अकूत प्रतिभा थी. इन्होंने रील लाइफ में कई दुख भरे रोल किये. इतना ही नहीं इन्होंने रियल लाइफ में भी काफी सारे दुख सहे. इन्हें फिल्म पाकीजा के बाद ही लीवर सिरोसिस की बीमारी हो गयी थी. करीब 39 साल की उम्र में इन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया था.


मधुबाला: 
अभिनेत्री मधुबाला ने भी अपनी जिंदगी के महज 36 साल में ही बॉलीवुड में एक पहचान छोड़ गयी थी. इन्होंने 1942 में बॉलीवुड में एक बाल कलाकार के रूप में एंट्री की थी. इसके बाद इन्होंने नीलकमल, मुगले आजम जैसी कई बड़ी फिल्मों में काम किया. 1969 में हार्ट की बीमारी में इनकी मौत हो गयी थी.


स्मिता पाटिल: 
फिल्म जगत में स्िमता पाटिल का नाम कभी नहीं धूमिल हो सकता है. इन्होंने व्यवसायिक सिनेमा में अपने जीवन के खूबसूरत पल बिताये. इन्होंने निशांत, भूमिका और मंथन जैसी फिल्मों से अपनी एक छाप छोड़ी. 31 वर्ष की उम्र में जीवन से इनका नाता टूट गया था.


दिव्या भारती:
बला की खूबसूरत दक्षिण भारतीय अभिनेत्री की महज 19 साल की उम्र में ही मृत्यु हो गयी थी. इनकी मौत आज भी एक रहस्य है, लेकिन जिंदगी के इतने कम पलों में ही इन्होंने शोला और शबनम जैसी हिट फिल्म दी. इसके अलावा इनकी फिल्म दीवना और बलवान भी काफी अच्छी फिल्मे रहीं.


जिया खान:
अमिताभ बच्चन के साथ 2007 में फिल्म निशब्द से फिल्मी करियर शुरू करने वाली अभिनेत्री जिया खान ने पिछले साल आत्म हत्या कर ली थी. करीब 25 साल की उम्र में ही इन्होंने गजनी जैसी फिल्में दी. इसके बाद इनकी 2010 में आयी फिल्म हाउसफुल भी सुपरहिट रही. जिया खान कुछ सालों से अपनी लाइफ को लेकर तनाव में थी.


तरुणी सचदेव:
रसना के विज्ञापन से लोगों के दिलों में राज करने वाली तरुणी सचदेव की मुस्कान कोई भी नहीं भुला सकता है. इस नन्हीं कलाकार ने अमिताभ बच्चन के साथ्ा फिल्म पा में भी काम किया, लेकिन गॉड को शायद कुछ और ही मंजूर था 2012 को नेपाल में हुये प्लेन क्रैश में इसकी मृत्यु हो गयी. 14 जुलाई को जिस दिन तरुणी की मौत हुयी थी उसी दिन उसका बर्थडे था.


संजीव कुमार:
संजीव कुमार की फिल्मी यात्रा भी कुछ ज्यादा लंबी नहीं रही. फिल्म सीता गीता, अंगूर, कोशिश और शोले जैसी फिल्में सुपरहिट रहीं. संजीव कुमार भी 47 साल में ही इस दुनिया से विदा हो गये थे. संजीव कुमार अपने करियर को काफी उतार चढ़ाव के बाद बॉलीवुड में स्थापित कर पाये थे.


विनोद मेहरा:
हिंदी सिनेमा का चमकता चेहरा विनोद मेहरा की कला का कोई जोड़ नही है. इन्होंने 70 से 80 के दशक में अनुराग, घर, खुद्दार जैसी फिल्में की. 1980 में हार्टअटैक से महज 45 साल की उम्र में ही इनकी सांसे थम गयी थी.


अमजद खान:
बॉलीवुड में गब्बर के नाम से मशहूर अमजद खान भी 51 साल में ही अपनों का साथ्ा छोड़ गये थे. वह फिल्मों सपोर्टंग एक्टर के रूप में जाने जाते रहे हैं. उन्होंने करीब 130 फिल्मों में काम किया. 1990 में इनका हार्ट फेल हो गया था.

 

गुरू दत्त: 
गुरू दत्त ने अपना करियर फिल्म प्यासा से शुरू किया था. इसके अलावा फिल्म साहिब बीबी और गुलाम, कागज के फूल में भी इन्होंने बेहतर भूमिका निभायी है. इस अभिनेता ने 39 साल की उम्र में 1964 में सुसाइड कर लिया था.


रितुपर्णों घोष:
बंगाली फिल्म निर्माता रितुपर्णों घोष का नाम इंटरनेशनल लेवल तक मशहूर है. इन्होंने चकोर बाली, अंतर महल, जैसी कई बड़ी फिल्मों का निमार्ण किया. महज 49 साल की उम्र में ही कोलकाता में हार्टअटैक से इनकी मौत हो गयी थी.


गीता बाली:
अभिनेत्री गीता बाली भी 35 साल की उम्र में 1965 में दुनिया को अलविदा कह गयी थीं. इतनी कम उम्र में इन्होंने राजकपूर, देवआनंद और गुरूदत्त जैसे कलाकारों के साथ अपनी प्रतिभा के दम पर काम किया.


निर्मल पांडे: 
बड़े स्टारों में गिने जाने वाले निर्मल पांडे पर भी दुनिया में एक यादगार छाप छोड़ कर गये. इन्होंने फिल्म बैंडिट क्वीन में काम किया. इसके अलावा भी इन्होंने मनोरंजन जगत के लिये काफी कुछ किया है. 2010 में 48 साल की उम्र में यह भी हार्ट अटैक का शिकार हो गये थे.

यहां भी क्िलक करें: तस्वीरों में देखें भारतीय सिनेमा के उन 25 Stars को, जो कम समय में बहुत कुछ देकर दुनिया को कह गये अलविदा...

अबीर गोस्वामी: 
फिल्म और टीवी कलाकार अबीर गोस्वामी एक जाना पहचाना चेहरा बन कर उभरे थे. इन्होंने कुसुम, प्यार का दर्द में काम किया था. इसके अलाव 2004 में लक्ष्य फिल्म के कुछ दिन इनकी मौत की खबर आयी. इनकी मौत से टीवी व फिल्म दुनिया को एक जोरदार झटका लगा था.


लक्ष्मीकांत बेरडे: 
मराठी सिनेमा के सुपरस्टार कहे जाने वाले लक्ष्मीकांत बेरडे को शायद ही कोई भूल सकता हो. वह कॉमेडी का एक ट्रेडमार्क कहे जाते हैं. इन्होंने हिंदी सिनेमा में भी शानदार अभिनय किया है. हम आपके है कौन, मैने प्यार किया जैसी फिल्मों में काम किया. सन 2004 में किडनी की बीमारी से 50 साल की उम्र में इनकी मौत हो गयी थी.


दिलीप धवन: 
दिलीप धवन ने टीवी शो नुक्कड़ में गुरू का किरदार निभाया था. इस नाम ने इन्हें एक बड़ी पहचान दिलायी थी. इसके बाद इन्होंने जनम, दीवार, और तेरे मेरे सपने में अहम भूमिका निभायी थी. 45 साल की उम्र में बांद्रा स्िथत घर पर इनकी हार्ट अटैक से मौत हो गयी थी.


जतिन कनकिया: 
हास्य कलाकार के रूप में अपनी छाप छोड़ने वाले जतिन कनकिया का श्रीमान श्रीमती सीरियल दूरदर्शन पर काफी लोकप्रिय रहा है. इसके अलावा इन्होंने खूबसूरत और हम साथ साथ हैं में भी अपनी कॉमेडी का तड़का लगाया है. इनकी भी 1999 में 46 साल की उम्र में कैंसर से दर्दनाक मौत हुयी थी.


जसपाल भट्टी:
कॉमेडी की दुनिया का एक बड़ा नाम जसपाल भट्टी भी 57 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गये थे. इन्होंने 1989 में 'Flop Show' से अपने करियर की शुरूआत की थी. इन्हें कॉमेडी की दुनिया का चमकता सितारा कहा जाता था.


विवेक शॉक: 
विवेक शॉक जसपाल भट्टी के साथ 'Flop Show' में एक बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के रूप में उभरे थे. इन्होंने कई फिल्में भी की, लेकिन इन्हें असली पहचान सनी देओल के साथ फिल्म गदर से मिली थी. विवेक भी लगभग 47 साल की उम्र में हार्टअटैक पड़ने से 2011 में गुजर गये थे. 


रासिका जोशी: 
एक और मराठी कलाकार रासिका जोशी 2011 में महज 39 साल में जुद से नाता तोड़ गयी. इन्होंने प्रियदर्शन फिल्म के साथ भी काम किया. इन्होंने फिल्म बिल्लू, भूलभुलैया, गायब और वास्तुशास्त्र में बेहतर भूमिकाओ से एक अलग छाप छोड़ी.


शाफी इनामदार: 
शाफी इमानदार का भी 50 साल की उम्र 1996 में हार्टअटैक पड़ने से दुनिया से नाता टूट गया था. इनका दूरदर्शन पर सीरियल ये जो है जिंदगी काफी सुपरहिट रहा. इस सीरियल में इन्होंने स्वरूप संपत, लक्ष्मीकांत बेरडे के साथ काम किया है. इस शो में इनामदार का पार्ट काफी लोकप्रिय रहा. 


कुलजीत रंधावा: 
कुलजीत रंधावा मॉडल होने के साथ एक एक्ट्रेस के रूप में जानी जाती रहीं. कोहिनूर में निभाया गया इनका रोल काफी यादगार रहा. यह अपने करियर को काफी आगे ले जाने के लिये मेहनत कर रही थी, लेकिन इनकी मौत ने भी मनोरंजन की दुनिया को एक बड़ा झटका दिया. 2006 में इन्होंने अपने घर पर ही सुसाइड कर लिया था.  


सौंदर्या:
साउथ की मश्ाहूर एक्ट्रेस ने 1999 में हिंदी फिल्म सूर्यवंशम में काम किया. इस फिल्म में यह अमिताभ बच्चन के अपोजिट भूमिका में थीं. यह 2004 में बैंगलोंर में एक पॉलिटिकल पार्टी की कंपेनिंग के दौरान 31 साल की उम्र में मारी गयी थीं.


कुनाल सिंह: 
एक एक्टर प्रोड्यूसर के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले कुनाल सिंह की मौत भी एक बड़ा रहस्य बना.इनका शव घर पर सीलिंग फैन से लटका पाया गया था.


नफीसा जोसेफ: 
एमटीवी वीजे और मॉडल नफीसा जोसेफ ने बिजनेस मैन गौतम खंदूजा से शादी की थी. वह महज 26 साल की उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह गयी थी. जोसेफ  ने 1997 में मिस इंडिया यूनिवर्स का खिताब भी जीता था. इसके अलावा वह मियामी में मिस यूनिवर्स की सेमी फाइनलिस्ट भी रही हैं. 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk