Meerut। मदरसा बोर्ड की परीक्षा में पहले दिन सोमवार को सरकार की सख्ती के चलते विभिन्न पाठ्यक्रमों के 25 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी।

5299 छात्र रजिस्टर्ड

1327 छात्र गैरहाजिर

पहली पाली

सुबह 8 से 11 बजे

2349 छात्र रजिस्टर्ड

740 छात्र अनुपस्थित

दूसरी पाली

दोपहर 2 से शाम 5 बजे

2950 छात्र रजिस्टर्ड

587 छात्र अनुपस्थित

10 केंद्र बनाए गए

2 पालियों में परीक्षा

26 मदरसों के स्टूडेंट्स शामिल

नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए सरकार ने खत्म की स्वकेंद्र व्यवस्था।

जनपद के सहायता प्राप्त कॉलेजों को बनाया गया केंद्र

पाठ्यक्रम बार

पाठ्यक्रम कुल छात्र गैरहाजिर छात्र

मुंशी 595 202

मौलवी 1754 538

आलिम 1325 442

कामिल 1398 126

फाजिल 227 19

कुल 5299 1327

मदरसा बोर्ड की परीक्षा के प्रथम दिन पंजीकृत 5299 छात्रों में से 1327 छात्र अनुपस्थित रहे हैं। जनपद के 10 केंद्रों पर बोर्ड की परीक्षा का आयोजन 28 अप्रैल तक कराया जाएगा।

मो। तारीक, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी