पेमेंट लेकर लौट रहे थे

चौरीचौरा के चीनी कारोबारी आलोक जायसवाल की वैष्णो इंटर प्राइजेज के नाम से फर्म है। फर्म के मुनीम मुंडेरा बाजार निवासी सुधीर जायसवाल और ड्राइवर लाल बहादुर मंडे को कार से मधुबन, गाजीपुर और जंगीपुर पेमेंट लेने गए थे। दोनों कार से गगहा से कराहकोल घाट के रास्ते लौट रहे थे। संडे नाइट 11 बजे गगहा के गजपुर मार्ग पर पीछे से तीन बाइक सवार 6 लोग आए और मुनीम की इनोवा कार को रोक दिया। बाइक सवार बदमाशों ने कार के विंडो का शीशा तोड़ा और बैक सीट पर रखा रुपए से भरा बैग लूट लिया। बैग में 26 लाख 74 हजार 440 रुपए थे।

मोबाइल भी छीन ले गए बदमाश

फर्म के मुनीम और ड्राइवर पुलिस को सूचना न दे सके इसलिए बदमाश उनके मोबाइल फोन भी लूट ले गए। दोनों कार से नई बाजार पहुंचे और एक व्यक्ति से मदद लेकर फर्म के मालिक आलोक के भाई अशोक जायसवाल को घटना की सूचना दी। मंडे मार्निंग अशोक के साथ दोनों कर्मचारी थाने पहुंचे और लूट की जानकारी दी। पुलिस को उन्होंने बताया कि कई जगह के पेमेंट के वसूले थे।