वकार को लगाया था चौका
अपने पहले टेस्ट में सचिन छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे थे। पाकिस्तान के पहली पारी में 409 रनों के जवाब में भारतीय टीम 41 रनों पर चार विकेट खो चुकी थी। तेंदुलकर ने 24 गेंदों का सामना किया और वकार यूनुस पर दो चौके लगाकर 15 रन बनाए थे। इसके बाद वकार ने उन्हें बोल्ड कर दिया था।

मैच हुआ था ड्रा
निचले क्रम के बल्लेबाजों के सहयोग से भारत अंत में मैच ड्रॉ करवाने में सफल रहा था। बल्लेबाजी के साथ ही सचिन ने अपने पहले मैच में एक ओवर गेंदबाजी भी की और उसमें 10 रन दिए। सचिन को दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला। बाद में सचिन और वकार दोनों ने अपने-अपने देश के लिए कामयाबी की कई इबारतें लिखीं। मैन ऑफ द मैच कपिल देव का यह 100वां टेस्ट मैच था। इस मैच के दौरान वह 350 टेस्ट विकेट हासिल करने वाले चौथे गेंदबाज बने थे।


सचिन ने ऐसे दिया वकार को जवाब
सचिन के डेब्यू को लेकर वकार यूनुस ने सचिन को ट्वीट कर याद दिलाई कि कैसे उन्होंने 27 साल पहले एकसाथ क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी। इस पर सचिन ने भी रिप्लाई दिया कि हां, समय भले ही तेजी से निकल गया हो, पर तुम कभी धीमे नहीं पड़े वकार!

 



24 साल क्रिकेट में किया राज
सचिन अपने पहले मैच में भले ही असफल रहे, पर इसके बाद उन्होंने 24 साल तक क्रिकेट की दुनिया पर राज किया। इस दौरान उन्होंने टेस्ट मैचों में 53.78 के औसत से 15921 रन बनाए। इसमें उनके 51 टेस्ट शतक और 68 अर्धशतक शामिल हैं। इस सफर में सचिन ने कुल 200 टेस्ट मैच खेले। सचिन के टेस्ट करियर का अंत भी नवंबर महीने में हुआ। 2013 में 14 नवंबर को सचिन आखिरी बार बल्लेबाजी करने उतरे। 14 नवंबर को भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट मैच में सचिन ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 74 रनों की पारी खेली थी।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

 

 

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk