कैपिटल रियाद स्थित इंडियन एंबेसी ने इंडियन सिटीजंस के लिए आपातकालीन प्रमाणपत्रों (ईसीएस) के सत्यापन और वितरण की दूसरी सूची जारी कर दी है.

स्वदेश लौटने की चाह रखने वाले इंडियन सऊदी अरब के कई केंद्रों पर अपने आवेदन जमा कर रहे हैं. भारतीय दूतावास ने कहा है कि हालिया सूची आपातकालीन प्रमाणपत्र प्राप्त करने के लिए रियाद से प्राप्त 24 हजार और पूर्वी प्रांतों से प्राप्त 3700 आवेदनों के लिए जारी की गई है.

सऊदी अरब स्थित कई सेंटरों से पहले बैच के तहत करीब 15 हजार आवेदन प्राप्त हुए थे. नए लेबर लॉ के तहत सऊदी अरब ने 10 परसेंट जॉब लोकल लोगों के लिए आरक्षित करने का डिसीजन किया है.

इस डिसीजन से इंडिया से तीन लाख कम कुशल और अर्ध कुशल श्रमिक प्रभावित होंगे. इनमें बड़ी संख्या केरल के लोगों की है. सऊदी अरब में इस समय बीस लाख से अधिक इंडियन  काम कर रहे हैं.

National News inextlive from India News Desk