- दो दर्जन से ज्यादा जिलों के सीडीओ का हुआ तबादला

- लखनऊ के सीडीओ प्रशांत कुमार का भी तबादला

LUCKNOW: राज्य सरकार ने मंगलवार को 28 आईएएस को इधर से उधर कर दिया। बहराइच में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गौरांग राठी को वाराणसी का सीडीओ बनाया गया है। बलिया के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट निखिल टीकाराम को झांसी का सीडीओ, वाराणसी की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ईशा दुहन को बुलंदशहर का सीडीओ, सिद्धार्थनगर के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट डॉ। महेंद्र कुमार मीना को चित्रकूट का सीडीओ, उन्नाव के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट मनीश बंसल को लखनऊ का सीडीओ, महोबा के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट मृदुल चौधरी को मुरादाबाद का सीडीओ, लखनऊ की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नेहा जैन को फिरोजाबाद का सीडीओ, गाजियाबाद के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम रंजन सिंह को उन्नाव का सीडीओ, आजमगढ़ के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रवि रंजन को चंदौली का सीडीओ, मैनपुरी के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट संदीप कुमार को बदायूं का सीडीओ, गोरखपुर के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट राहुल पांडे को बहराइच का सीडीओ बनाया गया है।

लखनऊ के सीडीओ बने एपीसी में विशेष सचिव

इसके अलावा उन्नाव की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट मेधा रूपम को उप्र प्रशासन एवं प्रबंधन अकादमी का संयुक्त निदेशक बनाया गया है। गोरखपुर की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कृत्तिका ज्योत्सना को बलरामपुर का सीडीओ बनाया गया है। गोरखपुर की अपर आयुक्त नेहा प्रकाश को संस्थागत वित्त विभाग में विशेष सचिव बनाया गया है। लखनऊ के सीडीओ प्रशांत शर्मा को एपीसी में विशेष सचिव के पद पर भेजा गया है। ललितपुर के सीडीओ प्रवीन कुमार को पंचायती राज विभाग में विशेष सचिव बनाया गया है। बुलंदशहर की सीडीओ जसजीत कौर को नियोजन विभाग में विशेष सचिव बनाया गया है। मुरादाबाद की सीडीओ सी। इंदुमती को बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग में विशेष सचिव बनाया गया है। गाजीपुर के सीडीओ चंद्र विजय सिंह को माध्यमिक शिक्षा विभाग में विशेष सचिव बनाया गया है। शाहजहांपुर के सीडीओ संजीव सिंह को विशेष सचिव आवास एवं शहरी नियोजन के पद पर भेजा गया है। आजमगढ़ के सीडीओ अभिषेक सिंह द्वितीय को विशेष सचिव खाद्य एवं रसद विभाग बनाया गया है। उन्नाव के सीडीओ टीके शिबु को विशेष सचिव ग्राम्य विकास विभाग बनाया गया है। झांसी के सीडीओ ए। दिनेश कुमार को लघु सिंचाई विभाग में विशेष सचिव बनाया गया है। गीडा की मुख्य कार्यपालक अधिकारी हर्षिता माथुर को सिद्धार्थनगर का सीडीओ बनाया गया है। वाराणसी के सीडीओ सुनील कुमार वर्मा को सोनभद्र का सीडीओ बनाया गया है। बागपत की सीडीओ चांदनी सिंह को फतेहपुर का सीडीओ बनाया गया है। गोण्डा की सीडीओ दिव्या मित्तल को उप्र राज्य औद्योगिक विकास निगम में संयुक्त प्रबंध निदेशक के पद पर भेजा गया है। फतेहपुर के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अवनीश कुमार राय को श्रावस्ती का सीडीओ बनाया गया है।