RANCHI : 35वें नेशनल गेम्स में झारखंड के 292 प्लेयर्स की टीम पार्टिसिपेट करेगी। यह टीम 15 गेम्स में भाग लेगी। बुधवार को प्लेयर्स की लिस्ट जारी कर दी गई। अगले साल 31 जनवरी से 14 फरवरी तक केरल की मेजबानी में नेशनल गेम्स का आयोजन होना है।

स्पो‌र्ट्स एसोसिएशंस ने दी लिस्ट

झारखंड के डिफरेंट स्पो‌र्ट्स एसोसिएशन ने 35वें नेशनल गेम्स के मद्देनजर शामिल होनेवाले खिलाडि़यों की लिस्ट झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन को सौंप दी है। जेओए के महासचिव एसएम हाशमी ने बताया कि प्लेयर्स की संख्या को लेकर खेल महासंघों से पुष्टि कर ली गई है। इसके अलावा दो-तीन स्पो‌र्ट्स एसोसिएशन के कॉम्पटीशंस सितंबर में आयोजित होंगे। ऐसे में अगर इसके लिए झारखंड के प्लेयर्स क्वालिफाई करते हैं तो उसकी लिस्ट बाद में जारी की जाएगी।

तीन चरणों में ट्रेनिंग कैंप

जेओए के महासचिव ने बताया कि झारखंड टीम के प्लेयर्स के लिए तीन चरणों में ट्रेनिंग कैंप लगाया जाएगा। फ‌र्स्ट फेज के ट्रेनिंग कैंप में सभी प्लेयर्स पार्टिसिपेट करेंगे, जबकि सेकेंड फेज में प्लेयर्स की संख्या कम कर दी जाएगी। इसके बाद अंतिम चरण का ट्रेनिंग कैंप लगाया जाएगा। इस बाबत जेओए ने स्टेट गवर्नमेंट से कैंप लगाने के लिए फंड अलॉट करने का अनुरोध किया है।

किस खेल के लिए कितने खिलाड़ी

इवेंट प्लेयर्स कोच और मैनेजर

तीरंदाजी 24 08

एथलेटिक्स 45 06

बॉक्सिंग 12 04

फुटबाल

(वीमेन) 20 03

हॉकी 36 04

लॉन बॉल 10 04

ताइक्वांडो 16 04

वुशु 23 04

भारोत्तोलन 08 04

कुश्ती 18 09

हैंडबॉल 16 02

क्याकिंग

एंड कैनोइंग23 04

नौकायन 18 03

तैराकी 08 04

कराटे 15 04

इंडियन जूनियर रेसलिंग टीम के कोच बने रजनीश कुमार

झारखंड रेसलिंग एसोसिएशन के कोच रजनीश कुमार का सलेक्शन इंडियन जूनियर फ्री स्टाइल रेसलिंग टीम के कोच के लिए हुआ है। साउथ अमेरिका के जगबर्क में 5 से 10 अगस्त तक होनेवाले व‌र्ल्ड जूनियर फ्री स्टाइल चैंपियनशिप में वे इंडियन रेसलिंग टीम को रिप्रेजेंट करेंगे। इस सिलसिले में वे बुधवार को दिल्ली के लिए रवाना हो गए।