- जीआरपी ने चेकिंग के दौरान प्लेटफॉर्म नंबर सात से दो तस्करों को दबोचा

- इस सफलता पर आईजी व डीआईजी ने जीआरपी को 25 हजार रुपये ईनाम देने की घोषणा

MUGHALSARAI: मुगलसराय जंक्शन अवैध तस्करी का भी जंक्शन बन गया है। आए दिन तस्करों के पकड़े जाने से यह साफ हो गया है कि मुगलसराय से होकर अवैध तस्करी करना तस्करों के लिए आसान हो गया है। सोमवार को भी राजकीय रेलवे पुलिस ने चे¨कग के दौरान प्लेटफॉर्म नंबर 7 से डेढ़ किलो ब्राउन शुगर के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार बरामद ब्राउन शुगर की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में फ् करोड़ रुपये है। पुलिस ने तस्करों को विभिन्न धाराओं में निरुद्ध कर जेल भेज दिया। पुलिस की इस सफलता पर आईजी रेलवे ने क्भ् हजार व डीआईजी रेलवे ने क्0 हजार रुपये पुरस्कार देने की घोषणा की।

कर रहे थे रुटीन चेकिंग

जीआरपी जवान जंक्शन के प्लेटफॉर्मों पर रूटीन चे¨कग कर रहे थे। जीआरपी कर्मी जब प्लेटफॉर्म नंबर 7 पर पहुंचे तो वहां दो संदिग्ध युवक पुलिस कर्मियों को देखकर भागने लगे। इस पर पुलिस कर्मियों ने उन्हें दौड़ाकर पकड़ लिया। टीम ने जब उनके बैगों की तलाशी ली तो उसमें ब्राउन शुगर मिला। कोतवाली लाकर जब ब्राउन शुगर का वजन किया तो क् किलो भ् सौ ग्राम निकला। पूछताछ में तस्करों ने बताया कि ब्राउन शुगर बांग्लादेश से आता है। उन्हें फिरोज व माली शेख देते हैं। वे लोग दिल्ली, पंजाब, अजमेर आदि प्रांतों में लेकर जाकर ब्राउन शुगर को ऊंचे मूल्यों पर बेचते हैं। इस बारे में कोतवाल त्रिपुरारी पांडेय ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों में मो। एजाजुल और मो। नूर सलीम मोमिन मालदा पश्चिम बंगाल के निवासी हैं।

फोटो परिचय ख्7 सीएचए0भ् चंदौली।