गौरतलब है कि वार्ड प्रत्याशियों के मारपीट मामले का विरोध पब्लिक ने सड़क पर किया था और पुलिस पब्लिक में जमकर भिड़त मंडे को हुई थी। इसमें कई महिलाएं घायल हुई थीं। उधर, एक दूसरे मामले में डेढ़ साल का कृष्णा मंडे की शाम से लापता है। इसका मामला गर्दनीबाग थाने में दर्ज है। पुलिस ने कृष्णा के पिता बालेश्वर प्रसाद से अच्छा बिहेव नहीं किया और थाने से यह कहकर भगा दिया कि जाओ अपने बेटे को खुद ही ढूंढ़ो। पुलिस के जवाब से टूट चुके बालेश्वर ने यह बात जब मुहल्ले के लोगों को बताया तो सभी भड़क गये। पुलिस के इस रवैये के विरोध में जमकर बवाल किया। यारपुर पुल के पास सड़क जाम कर दिया। आगजनी की और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की.

गरीब का कोई नहीं
पुलिस के इस रवैया से नाराज लोगों का कहना था कि गरीबों की आज भी नहीं सुनी जाती। थानों में अच्छा व्यवहार नहीं किया जाता। कृष्णा के पिता की चाय की दुकान है। उन्होंने बताया कि मंडे की शाम तीन बजे से ही उनका बेटा लापता है। देर शाम पुलिस से गुमशुदगी का मामला दर्ज करने के लिए काफी मिन्नत करनी पड़ी.

डीजीपी की पहल पर केस दर्ज
गर्दनीबाग थाने का ही मामला है। 22 नवम्बर से लापता सौरभ का भी मामला पहले दर्ज नहीं किया गया था। पुलिस की सुस्त जांच से परेशान सौरभ के दादा ने डीजीपी अभयानंद से मुलाकात की थी तब मामले की जांच शुरू हुई.

मामला दर्ज नहीं किया मिली लाश
तीन दिनों पहले राजीव नगर थाना के रामनगरी में करण की लाश मिली। इस मामले में भी शास्त्रीनगर और राजीव नगर थाने ने मामला दर्ज नहीं किया था। चार दिनों बाद उसकी लाश एक अर्धनिर्मित भवन में मिली थी.

चांदनी की भी हुई थी हत्या
मालसलामी थाना क्षेत्र के कटरा बाजार से दो वर्ष की चांदनी का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी गयी थी। 22 मार्च की घटना के बाद 26 मई की शाम में उसकी डेडबॉडी मिली थी। इस घटना में नालंदा के बस्ता का रहने वाला पिंटु चौहान उर्फ सिंटू को पुलिस ने अरेस्ट किया था.