कांप गई लोगों की रुह

लोहता के सरहरी गांव में बनी उस मड़ई में हर कोई जाना चाह रहा था। हर शख्स को ये जानने की इच्छा थी कि आखिर इस घर में हुआ क्या है। घर के बाहर राख हुआ सामान तो पड़ा ही था लेकिन एक कोने में एक बाइक भी जली कंडीशन में पड़ी थी। जिसे देखकर कोई कह ही नहीं सकता था कि ये मोटर साइकिल है। आग के ताप में बाइक का पूरा मैटिरियल गल चुका था। कमरे में अंदर ही तीन लाशें बुरी तरह से जल कंडीशन में पड़ी थी। इन लाशों को देखकर सबकी रुह कांप जा रही थी। मड़ई में रहने वाली प्रमिला मौर्या (30) समेत उसकी तीन साल की बेटी सगुन व छह माह की दूसरी बेटी की जली हुई लाश पड़ी थी।

आग लगी या लगाई पता नहीं

इन तीनों की मौत कैसे हुई ये बता पाने की कंडीशन में कोई नहीं था। प्रमिला की सास ने बताया कि 12 साल पहले बेटे अनंत की शादी भदोही कछवां रोड की रहने वाली प्रमिला से हुई थी। इसके बाद उनको एक बेटा हुआ। बेटे के होने के बाद बहू ने एक साथ रहने से इनकार कर दिया। इस पर बेटे को बहू के साथ बगल की दूसरी मड़ई में शिफ्ट कर दिया गया। लगभग पांच साल से दोनों अलग ही रह रहे है। प्रमिला की बड़ी ननद पुष्पा का कहना था कि दोपहर में सभी लोग खाना खाकर सोने चले गए थे। पिता बचाऊ लाल खाना खा रहे थे। खाना खाने के बाद जब वो बाहर हाथ धोने निकले तो भाभी की मड़ई से धुआं निकलता देखा। अंदर से बच्चों और भाभी की चीखने की आवाज आ रही थी। उनका कहना था कि पति से झगड़े के बाद प्रमिला टेंशन में थी इसलिए हो सकता है कि उसने खुद को मड़ई में बंद कर आग लगा ली हो।

बाइक बनी काल

इस पूरी घटना में सबसे दुर्गत बाइक की हुई। इसे अनंत के छोटे भाई गंगाराम ने आठ माह पहले खरीदा था। बाइक चोरी होने के डर से गंगाराम उसे बड़े भाई की मड़ई में खड़ा करता था। बुधवार को भी वो पानदरीबा से बाइक से घर पहुंचा और उसे अंदर मड़ई में खड़ा करने लगा। इस पर प्रमिला ने उससे बाइक को बाहर रखने को कहा। इसपर दोनों के बीच हल्की कहा सुनी भी हुई। गांव वालों के मुताबिक आग लगने की मेन वजह ये बाइक ही है। कुछ लोगों का कहना है कि घरेलू कलह से ऊबकर प्रमिला ने बाइक के फ्यूल टैंक की पाइप को खींचकर निकाल दिया था और उसमें आग लगा दी। इससे ही घर में आग लगी। पुलिस के अनुसार बाइक के पास ही प्रमिला स्टोव पर काम कर रही थी। इससे ही बाइक में आग लगी जो बाद में झोपड़े में फैल गई। चूंकि दरवाजा अंदर से बंद था इसलिए प्रमिला गेट तक पहुंचकर खुद को अपनी दो बच्चियों को बचा भी न सकी।

मम्मी गर्म कर रही थी दूध

इस घटना का सबसे अच्छा पहलू रहा मड़ई में मौजूद पायल को सही सलामत बचा लिया जाना। पायल अनंत की दूसरे नंबर की बेटी है। जिस वक्त घटना हुई उस समय पायल मां के साथ अंदर ही थी। लेकिन आग लगने पर वो कमरे में लगी खिड़की की ओर भागी और लोगों को आवाज देकर बुलाया। पब्लिक ने घर में आग देखकर कच्चे मकान में लगी खिड़की को तोड़कर पायल को बचा लिया लेकिन आग के विकराल रुप के चलते पायल के दोनों पैर बुरी तरह से झुलस गए। उसे पास के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पायल ने बताया कि मैं कमरे में खेल रही थी। इसी बीच छोटी बहन रोने लगी। उसी को दूध देने के लिए मम्मी ने स्टोव पर दूध गर्म करने के लिए रखा था। इसी बीच आग लग गई। आग को काबू में करने के लिए मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची थी। बाद में मौके का मुआयना करने के लिए एसएसपी बीडी पाल्सन भी पहुंचे थे।

दो साल पहले भी कि थी खुद को जलाने की कोशिश

परिजन इस घटना को सुसाइड इसलिए भी मान रहे हैं क्योंकि दो साल पहले घर में हुए विवाद के बाद प्रमिला ने बच्चों संग जल मरने की कोशिश की थी। परिजनों ने बताया कि प्रमिला का घर में छोटी छोटी बातों को लेकर झगड़ा हुआ करता था। इसी से नाराज होकर उसने खुद को आग लगाने के लिए मिट्टी का तेल उड़ेल लिया था लेकिन परिजनों ने उस वक्त उसे बचा लिया था। प्रमिला की सास राधा ने बताया कि घर में झगड़ा तो होता था लेकिन बहू अलग रहती थी। उससे उसका कोई लेना देना नहीं रहता था। प्रमिला का पति अनंत पेंटर है और घटना के वक्त वो अपने काम पर गया हुआ था। चार बच्चों में बड़ा बेटा पवन घर के बाहर था बाकि बच्चियां मां के साथ घर में ही थी।