शुक्रवार को पार्टी ने अपने अधिकारिक फ़ेसबुक पेज पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें दिल्ली पुलिस के जवान लाल किले के नज़दीक एक व्यक्ति को बेरहमी से पीटते दिख रहे हैं.

इस वीडियो के बारे में दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता राजन भगत ने बीबीसी से कहा, "यह वीडियो हमारे संज्ञान में आया है. जिस इलाक़े का यह वीडियो बताया जा रहा है वहाँ के थानाध्यक्ष को इसकी जाँच करने के लिए कहा गया है. जाँच पूरी होने तक वीडियो में दिख रहे तीन सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया है."

इस वीडियो को अब तक 14 हज़ार से अधिक बार शेयर किया जा चुका है और इस पर ढाई हज़ार से अधिक टिप्पणियाँ आई हैं जिनमें से अधिकतर ने दिल्ली ने पुलिस की आलोचना की है.

क़ानूनी सज़ा

'आप के वीडियो' पर तीन पुलिसकर्मी निलंबितक़ानून मंत्री सोमनाथ भारती और दिल्ली पुलिस अधिकारियों के बीच नोकझोंक के बाद पुलिस और सरकार आमने सामने हैं.

वीडियो मूलरूप से यूट्यूब पर 12 जनवरी को पोस्ट किया गया था.

इसे यूट्यूब पर पोस्ट करने वाले युवक ने बीबीसी को बताया, "मेरे मित्र ने येह वीडियो लाल किले के नज़दीक 12 जनवरी को ही रिकॉर्ड किया था. वीडियो में दिख रहे युवक के साथ बाद में क्या हुआ यह हमें पता नहीं है. मामले को जनता और पुलिस अधिकारियों के संज्ञान में लाने के लिए हमने ये वीडियो पोस्ट किया है. यदि वीडियो में दिख रहा व्यक्ति कोई अपराधी भी है तो उसे इस तरह सार्वजनिक तौर पर पीटा नहीं जाना चाहिए. उसे क़ानून के तहत सज़ा दी जानी चाहिए थी."

आम आदमी पार्टी ने फ़ेसबुक पर लिखा है, "क्या गृहमंत्री ये सुनिश्चित करेंगे कि वीडियो में दिख रहे पुलिसवालों के ख़िलाफ़ कार्रवाई हो."

आम आदी पार्टी ने हाल ही में दिल्ली पुलिस पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए गृहमंत्रालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया था. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सड़क पर ही रात गुज़ारी थी.

दिल्ली के क़ानून मंत्री सोमनाथ भारती और दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के बीच कथित तौर पर सेक्स रैकेट और ड्रग्स कारोबार में लिप्त अफ़्रीकी मूल के लोगों पर कार्रवाई को लेकर सार्वजनिक नोकझोंक होने के बाद दिल्ली सरकार और दिल्ली पुलिस के बीच तनाव है.

International News inextlive from World News Desk