एलोविरा कंपनी के नाम ऐंठे पैसे

पटना गोलघर के समीप रहनेवाले गणेश शर्मा और उसके दो सहयोगियों किस्टो लोहरा और धर्मेंद्र महतो ने बालसिरिंग रोड में एक किराए का ऑफिस खोला। ऑफिस खोलने के बाद उसी इलाके में रहनेवाले धर्मेंद्र महतो और किस्टो लोहरा ने स्थानीय युवकों को नौकरी दिलाने का झांसा दिया। गणेश शर्मा ने खुद को एलोविरा कंपनी का मैनेजर बताया। देखते-देखते गणेश शर्मा युवकों से रजिस्ट्रेशन फीस पांच सौ रुपए और चार से पांच हजार रुपए लेने लगा। इसी क्रम में उन लोगों ने करीब 100 युवकों के मैट्रिक, इंटरमीडिएट और ग्रेजुएशन का सर्टिफिकेट ले लिया।

युवकों ने की थी कंप्लेन
जब कई युवकों को नौकरी नहीं मिली, तो उन लोगों ने गणेश शर्मा से नौकरी की बाबत जानकारी पूछी और कंपनी के आने की डेट बताने को कहा। हर बार गणेश शर्मा य़ुवकों को समझा-बुझाकर लौटा देता। इसी बीच लालखटंगा निवासी मुक्ता सांगा को खुद को ठगे जाने का एहसास हुआ। इसके बाद वह अन्य युवकों के साथ तुपुदाना ओपी गया और तीनों के खिलाफ जालसाजी की एफआईआर दर्ज कराई। तुपुदाना ओपी पुलिस ने एलोविरा कंपनी के अधिकारियों से बात की, तो उन्हें बताया गया कि रांची में कंपनी लाने का कोई प्रोग्राम नहीं है। पुलिस ने छापेमारी कर ऑफिस से 64 हजार रुपए और युवकों के डॉक्यूमेंट्स जब्त किए हैं।