KISHANGANJ/PATNA(5 Dec): बीएसएफ ने फ्रांस निर्मित जार में तस्करी कर ले जाया जा रहा 1.870 किलोग्राम स्नेक वेनम पाउडर सोमवार रात को जब्त किया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 14 करोड़ रुपये आंकी जा रही है। इस दौरान तीन तस्कर भी पकड़े गए हैं। पकड़े गए तस्करों में से दो पूर्णिया और एक पश्चिम बंगाल के उलरी दिनाजपुर का निवासी है।

 

खगड़ा स्थित बीएसएफ सेक्टर हेडक्वार्टर के खुफिया विभाग की गुप्त सूचना के आधार पर 146 वीं बटालियन के असिस्टेंड कमांडेंट नरेंद्र कुमार बोला व खुफिया विभाग के इंस्पेक्टर (सामान्य) के नेतृत्व में एक स्पेशल टीम गठित की गई। टीम ने कादिरगंज सीमा चौकी के नजदीक रस्साखोवा धनतोला रोड पर मोबाइल चेक पोस्ट इलाके में ऑपरेशन चलाया। इसी क्रम में रस्साखोआ की तरफ से आ रही दो बाइकों की तलाशी ली गई। तलाशी में कैरीबैग में शीशे का जार मिला। इस पर 6097, मेड इन फ्रांस लिखा है.तीनों ने बताया कि जार में स्नेक वेनम है। बीएसएफ ने सभी को हिरासत में लिया। दोनों बाइक जब्त की गई। तस्करों में पश्चिम बंगाल के उलरी दिनाजपुर के भुरकी निवासी नजरूल इस्लाम, पूर्णिया के गोतफर जियागाछी निवासी जैनुल अबेदीन व अमारी कुकरौन निवासी मु। कमरूल होदा (46) शामिल हैं।

Crime News inextlive from Crime News Desk