पांच महीने से फुटपाथ पर
रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले पांच महीनों से मुंबई के टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल के बाहर फुटपाथ पर असलम और उसकी फैमिली रह रही है। 35 वर्षीय असलम कैंसर से पीड़ित हैं और वह इलाज करवाने के लिए फर्रूखाबाद से मुंबई आए थे। हालांकि हॉस्पिटल का खर्चा वहन न कर पाने के चलते वह बाहर फुटपाथ पर रहकर ही इलाज करवा रहे थे। असलम ने किसी तरह पांच महीने तक यहां गुजारा तो कर लिया लेकिन अब मासूम बेटी की मौत ने उन्हें अंदर तक झकझोर दिया है।

बेटी को था तेज बुखार
बेटी के दादा बताते हैं कि, सोमवार को मासूम सोनम को तेज बुखार चढ़ आया था। वह रात में जब सोकर उठी तो उसने अपनी मां से पानी मांगा, पानी पीते ही वह सो गई और फिर कभी नहीं उठी। हालांकि सुबह होते ही उसको केईएम ले गए थे लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मासूसम बच्ची के पिता असलम शाह उत्तर प्रदेश के फर्रूखाबाद के रहने वाले हैं और पांच महीने पहले ही कैंसर का इलाज करवाने यहां आए थे। असलम के साथ उनकी पत्नी और चार बच्चे भी आए थे।

मदद के सहारे जी रहे जिंदगी

असलम और उसकी फैमिली के साथ जो हुआ वह नया नहीं है। इस तरह के हजारों परिवार बड़े-बड़े हॉस्पिटलों के मंहगे खर्चे का अफॉर्ड नहीं कर पाते हैं। जिसके परिणामस्वरूप इन परिवारों को फुटपाथ पर रहने के अलावा और कोई दूसरा ठिकाना नहीं मिलता। हालांकि कुछ चैरिटेबल संस्थान कम खर्चे में इलाज करवाते हैं लेकिन असलम इतना भी खर्चा उठाने में सक्षम न था। ऐसे में कुछ सोशल वर्कर्स रेगुलरली इस तरह के मरीजों और उनकी फैमिली को खाना आदि दे जाते हैं।

inextlive from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk