टीपी नगर, ब्रह्मपुरी, मेडिकल व सिविल लाइन थाने के इंस्पेक्टर को लगाई फटकार

47 पुलिस अधिकारियों को 'कॉप ऑफ मंथ' से किया सम्मानित

Meerut। शहर में बढ़ रहे क्राइम को रोकने के लिए एसएसपी ने कई इंस्पेक्टर व एसओ को कड़ी फटकार लगाई। एसएसपी ने कहा कि जो काम करेगा, वहीं थाने में रहेगा। अगर किसी थाना क्षेत्र का फरियादी उनके पास आया तो समझूंगा कि उस थानेदार से क्राइम कंट्रोल नहीं हो रहा है। एसएसपी ने आगे कहा कि इंस्पेक्टर व एसओ की लापरवाही के कारण ही फरियादी थाने में भटक रहे हैं।

क्राइम कंट्रोल का निर्देश

दरअसल, शहर में क्राइम का ग्राफ कम करने के लिए एसएसपी अखिलेश कुमार ने पुलिस लाइन में क्राइम मीटिंग का आयोजन किया। जिसमें क्राइम पर कंट्रोल न करने वाले ब्रह्मपुरी, टीपीनगर, किठौर, जानी, सिविल लाइन और मेडिकल थाने के इंस्पेक्टर व एसओ को जमकर फटकार लगाई तो कई को वार्निग भी दी। यहीं नहीं शहर में क्राइम कंट्रोल के लिए एसएसपी ने एक महीने का अल्टीमेटम भी दे डाला।

मीटिंग में ये रहा विशेष

1. महिलाओं के विरूद्ध घटित होने वाले अपराधों पर कड़ी नजर रखें।

2. हत्या/लूट/चेन स्नेचिंग की घटनाओं का शीघ्र ही खुलासा किया जाए।

3. जेल से बाहर आए बदमाशों की डिटेल नोट की जाए कि वह अब क्या कर रहे है।

4. दौराला, सरधना, सरूरपुर, रोहटा में लगने वाली पशु पैंठ में व्यापारियों की सुरक्षा की जाए।

5. जनता से मधुर संवाद एवं जनसमस्याओं को तुंरत निपाया जाए।

कॉप ऑफ मंथ सम्मान

मीटिंग के दौरान एसएसपी अखिलेश कुमार ने नवंबर में अच्छा कार्य करने वाले 47 पुलिस अधिकारियों को 'कॉप ऑफ मंथ' प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया।