जी हां, इस दिन कई लोगों के मुंह से ओह गॉड तो कई के मुंह से थैंक गॉड ही निकलेगा.

अब क्या होगा

सिटी के ज्यादातर स्कूल्स एक जुलाई से खुल रहे हैं, ऐसे में स्टूडेंटस की मौज मस्ती पर फुल स्टॉप और बैक टू स्कूल का टाइम आ गया है। जब हमने स्कूल जाने वाले कुछ स्टूडेंटस से बात की तो सबसे पहले उनके मुंह से यही निकला कि ओह गॉड छुट्टियां इतनी जल्दी खत्म हो गईं पता ही नहीं चला। अब तो फिर से सुबह उठना और ऑल टाइम पढ़ाई पर ही ध्यान देना होगा। फस्र्ट जुलाई तो आनी ही नहीं चाहिए थी.

मिशन एडमिशन

कॉलेज में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंटस के लिए भी 30 जून बहुत हेक्टिक हैइस दिन सिटी के कई कॉलेज में फॉर्म डिपॉजिट करने की लास्ट डेट हैस्टूडेंटस कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए अभी से ही दौड़ भाग कर रहे हैं। ऐसे में उनके मुंह से ओह गॉर्ड निकलना लाजमी है.

रिजर्वेशन हाउसफुल

समर सीजन खत्म होने को है लेकिन ट्रेनों में रिजर्वेशन अभी भी आसानी से नहीं िमल रहा है ऐसे में पैसेंजर्स ओह गॉड ही कहेंगे। हालत ये है कि पुष्पक का मुंबई के लिए एसी का टिकट 7 सितम्बर का मिल रहा है। हावड़ा के लिए राजधानी का टिकट 18 जुलाई, रांची, भुवनेश्वर के लिए राजधानी का टिकट 26 जुलाई का मिलेगापटना राजधानी से पटना का टिकट 10 जुलाई का मिलेगाचेन्नई के लिए राप्ती सागर का टिकट 5 अगस्त का मिल रहा हैकानपुराइट्स को अगर दिल्ली जाना है तो स्वर्ण शताब्दी में 10 जुलाई का वेटिंग रिजर्वेशन टिकट मिल रहा है।

बकाएदारों को मिलेगी रिबेट

केस्को एमडी ने बकाएदारों से वसूली के लिए वन टाइम सेटलमेंट स्कीम ओटीएस शुरू की है। ओटीएस में सर चार्ज में सौ फीसदी रिबेट दिया जाता है। सिटी के सभी सबस्टेशन में ओटीएस के लिए कैंप लगाकर केस्को ज्यादा से ज्यादा बकाया वसूलने का प्रयास करता है। खास बात यह है कि इस बार 30 जून तक जिनके बिल जमा नहीं हुए है उन्हें भी इस स्कीम का फायदा मिलेगा। डिपार्टमेंट सोर्सेस की मानें तो 1 जुलाई से कैंप लगाकर कंज्यूमर को इसका लाभ दिया जाएगा। ज्यादातर बकाएदार रेजीडेंसियल एरिया के है। ऐसे में कंज्यूमर्स थैंड गॉड ही कहेंगे.

Road un developed
रोड्स नहीं बनी

अब बात सिटी की रोड्स की। खुदाई की वजह से रोड एक्सीडेंट्स की घटनाएं बढ़ गई हैं। जरा सी चूक राहगीर को मौत के मुंह में पहुंचा सकती है। कमिश्नर पीके महान्ति ने इन खुदी हुई रोड्स को कम्प्लीट करने के लिए 30 जून तक का वक्त दिया था। मगर, काम आज तक कम्प्लीट नहीं हो सका है। ऐसे में कानपुराइट के मुंह से ओह गॉड ही निकलेगा। बताते चलें जब से जेएनएनयूआरएम प्रोजेक्ट का काम शुरू हुआ है। इन खुदी रोड्स और गड्ढों में गिरकर कुछ लोगों की मौत हो चुकी हैं जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हो चुके हैं। आंकड़ों के मुताबिक कानपुर में 1100 किलोमीटर रोड पाइप लाइन डालने के लिए काटी गई जबकि बनाई गई केवल 514 किलोमीटरयहां सीवर के लिए 119 किलोमीटर रोड कटिंग हुई और कंस्ट्रक्शन 25 किलोमीटर का हुआ। जाहिर है अब 24 घंटे में बकाया रोड्स की ना तो खुदाई हो सकती है, ना ही पाइप डालकर उन्हें दोबारा मोटरेबल बनाया जा सकता है।

बैंक्स में क्लोजिंग

बैंक कंज्यूमर्स के लिए 30 जून ओह गॉड जैसा रहेगा। मंथ का लास्ट-डे होने की वजह से आज सभी गवर्नमेंट-प्राइवेट बैंक्स में फाइनेंशियल क्लोजिंग रहेगी। इसका मतलब यह हुआ कि कंज्यूमर्स फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन एटीएम के जरिए ही कर सकेंगे. 31 मार्च के बाद इस क्लोजिंग का काफी महत्व होता है। दरअसल, यह न्यू फाइनेंशियल इयर की फस्र्ट क्लोजिंग होती है। जिसके हिसाब से बैंक नेक्स्ट थ्री क्वार्टर का शिड्यूल तय करते हैं।

प्रॉपर्टी मंहगी, सर्किल रेट बढ़े

प्रॉपर्टी को खरीदने और बेचने की रजिस्ट्री के लिए आखिरी मुनासिब दिन 30 जून हैएक जुलाई से सर्किल रेट्स में इजाफा हो जाएगाइसके बाद प्लॉट, फ्लैट या मकान की रजिस्ट्री के लिए प्रॉपर्टी ओनर को एक्स्ट्रा पेमेंट करना पड़ेगा। इस बार पॉश एरियाज के साथ-साथ सिटी के आउटस्कर्ट एरियाज के सर्किल रेट्स में भी इजाफा किया गया है। जाहिर है ऐसी सूरत में रजिस्ट्री ऑफिस में जबर्दस्त भीड़ दिखना लाजमी है।

चवन्नी को गुडबाय

चवन्नी हमेशा के लिए आउट ऑफ ऑर्डर हो जाएगी। 30 जून के बाद ये मार्केट में नहीं दिखेगी। इसकी एक अलग रिपोर्ट आप अलग से पढि़एगा, लेकिन आज के बाद ट्रांजेक्शन परपज से 25 पैसे का यूज नहीं किया जा सकेगा। सिक्कों को बैन करने की कड़ी में 25 पैसे पहला और आखिरी मामला नहीं है। इससे पहले भी 1, 2, 5, 10, 20 पैसे आउट ऑफ ऑर्डर किए जा चुके है.