रूट मार्च कर किया प्रदर्शन

यूनाइटेड फोरम ऑफ बैक यूनियंस और यूनाइडेट फोरम ऑफ आर.आर.बी यूनियंस के संयुक्त तत्वाधान में दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल की वजह से मंडे को बैंक बंद रहे। पूर्वांचल के 11 जनपदों में कार्यरत 571 शाखाएं, 10 नियंत्रक ऑफिस और बैंकों के प्रधान कार्यालय बंद रहे। पूर्वांचल बैंक के 2480 कर्मचारी और अफसर भी हड़ताल पर रहे। बैंक ऑफिसर्स ऑर्गनाइजेशन और पूर्वांचल ऑफिसर्स एसोसिएशन ने रूट मार्च कर अपना विरोध जताया। कर्मचारियों ने नारेबाजी करते हुए अपनी मांग को पूरा करने की सांकेतिक चेतावनी दी।

300 करोड़ रुपए का होगा नुकसान

बैंक्स की दो दिवसीय हड़ताल से गोरखपुर मंडल में करीब 300 करोड़ रुपए के नुकसान की संभावना जताई जा रही है। जिसमें चेक क्लियरिंग से करीब 100 करोड़ रुपए और 200 करोड़ रुपए कैश लेन-देन से होगा। डेली गोरखपुर में करीब 50 करोड़ रुपए की चेक क्लियरिंग होती है। हड़ताल के चलते सरकारी भुगतान में दो सौ करोड़ और प्राइवेट लेन-देन में सौ करोड़ का नुकसान होगा।

एटीएम के भरोसे रहे गोरखपुराइट्स

मंडे मार्निंग से ही गोरखपुराइट्स एटीएम के भरोसे नजर आए। सिटी के लगभग सभी एटीएम बूथ पर लंबी लाइन नजर आई। वहीं देर शाम तक कई एटीएम खाली हो गए। गोरखपुराइट्स में आशंका बढ़ गई है कि कहीं ट्यूजडे को एटीएम बिल्कुल खाली न मिले। क्योंकि हड़ताल के चलते वेंस्डे से पहले एटीएम में कैश भरे जाने की कोई संभावना नहीं है। मैरेज सीजन होने के चलते देर शाम कई लोगों को खाली हुए एटीएम के चलते प्रॉब्लम फेस करनी पड़ी।