-एग्जामिनेशन डिपार्टमेंट में लगी फ्रैंकलीन मशीन खराब

-पोस्टल मुहर नहीं लग पाने के कारण डिस्पैच नहीं हो पा रही चिट्ठियां

-डिस्पैच नहीं हो पाएं हैं 300 से अधिक लेटर्स

RANCHI: रांची यूनिवर्सिटी की चिट्ठियां डेढ़ महीने से डिस्पैच नहीं हो रही हैं। इनमें डिग्री से लेकर पीएचडी से संबंधित फ्00 से ज्यादा लेटर्स शामिल हैं। एग्जामिनेशन डिपार्टमेंट में लगी फ्रैंकलीन मशीन लापरवाही के कारण ठीक नहीं कराई जा रही। नतीजन, सैकड़ों जरूरी लेटर्स यूनिवर्सिटी में ही अटके हुए हैं।

बीएसएनएल का है कनेक्शन

आरयू की यह मशीन बीएसएनएल के कनेक्शन से चलती है। कई बार कंप्लेन के बाद भी मशीन ठीक नहीं कराई गई। जबकि आरयू मुख्यालय से बीएसएनएल ऑफिस मात्र क्00 मीटर दूर है। इसके बावजूद डेढ़ महीने से मशीन ठीक नहीं हो पाई है। एक स्टाफ ने बताया कि इसी मशीन के माध्यम से यूनिवर्सिटी का लेटर स्टूडेंट्स को भेजा जाता है।

डिग्री से पीएचडी तक का लेटर फंसा

इस डिस्पैच विभाग के कई जरूरी लेटर भेजा जाता है। इसमें जो स्टूडेंट यूनिवर्सिटी के एग्जामिनेशन डिपार्टमेंट में डिग्री के लिए अप्लाई करते हैं, उन्हें यहीं से डिग्री भेजी जाती है। मशीन के खराब हो जाने के कारण लेटर पर पोस्टल का मुहर नहीं लग पा रहा है। नतीजन डिग्री यहीं अटकी पड़ी हुई हैं। इसके अलावा पीएचडी के इंटरव्यू तक का लेटर भी यहीं से भेजा जाता है। लेटर नहीं भेजे जाने के कारण स्टाफ की परेशानी बढ़ गई है।

वर्जन

हमें इसकी जानकारी नहीं है। अब इसे चेक करवाते हैं और ठीक करवाने की कोशिश करते हैं। मशीन जल्द ठीक करवा दी जाएगी।

-आरआर तिवारी, एसडीई मार्केटिंग, बीएसएनएल