मैच के रोमांचक मोड़ पर आने के बाद भारत के आक्रामक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने आज कहा कि उनकी टीम आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट में 300 रन से कम के लक्ष्य को हासिल कर सकती है।

 तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद आस्ट्रेलिया ने आठ विकेट पर 179 रन बनाए हैं जबकि उसकी कुल बढ़त 230 रन की हो गई है। मेजबान टीम के लिए हालांकि अब भारत को बड़ा लक्ष्य देना काफी चुनौतीपूर्ण होगा।

 सहवाग ने दिन का खेल समाप्त होने के बाद कहा, ‘‘मुझे लगता है कि 300 रन से कम के लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। फिलहाल मैच काफी संतुलित है। कल या अगले दिन जो भी कड़ी मेहनत करेगा वह जीत सकता है.’’  माइकल हसी अब भी 78 रन बनाकर खेल रहे हैं और वह आस्ट्रेलिया को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में सक्षम हैं।

 सहवाग ने कहा कि भारत के लक्ष्य का पीछा करने के दौरान सलामी जोड़ी की भूमिका अहम होगी लेकिन मध्यक्रम की अहमियत भी कम नहीं होगी.  दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा, ‘‘ऐसा नहीं है कि मैं अकेला ही मैच जिता सकता हूं। यह सबकी भूमिका है। हां, अगर हम अच्छी शुरूआत देते हैं तो टेस्ट जीतने की संभावना काफी अच्छी होगी।

अगर हमें मैच जीतना है तो चौथे या पांचवें दिन हमें काफी अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी.’’ सहवाग के सलामी जोड़ीदार गौतम गंभीर अच्छी फार्म में नहीं हैं लेकिन इस आक्रामक बल्लेबाज ने दिल्ली के अपने साथी बल्लेबाज का समर्थन किया।

 उन्होंने कहा, ‘‘गंभीर सिर्फ एक पारी में विफल रहा है। हमारे सामने लंबा दौरा है.’’  सहवाग को पूरा यकीन है कि आस्ट्रेलियाई टीम भारत की दूसरी पारी में तेज गेंदबाजों पर निर्भर करेगी.  उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि विकेट से काफी स्पिन मिल रही है। जब गेंद नई हो तो सीम मूवमेंट काफी अहम होती है।

मुझे नहीं लगता कि आस्ट्रेलिया स्पिन पर निर्भर रहेगा, वे सीम गेंदबाजी पर निर्भर रहेंगे। हम स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ अच्छी प्रदर्शन कर रहे हैं इसलिए निश्चित तौर पर हम स्पिनरों के खिलाफ आक्रमण करेंगे.’’

  सहवाग ने युवा उमेश यादव की खूब तारीफ की जो मैच में पहले ही सात विकेट चटका चुके हैं.  उन्होंने कहा, ‘‘वह अच्छा गेंदबाज है, वह 140 किमी प्रतिघंटे से अधिक की रफ्तार से गेंदबाजी करता है और बल्लेबाजों को अच्छी चुनौती पेश करता है.’’

 सहवाग सहित कई बल्लेबाजों गेंद को विकेटों पर खेलकर पवेलियन लौटे और भारतीय बल्लेबाज ने इसके लिए असमान उछाल को जिम्मेदार ठहराया.  उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा इसलिए है क्योंकि गेंद बल्लेबाज पर नहीं आ रही। यह रुककर आ रही है, बल्लेबाज पहले शाट खेल रहे हैं और यही कारण है कि गेंद बल्ले का किनारा ले रही है.’’  सहवाग ने कहा कि अब टीम को जीत दिलाने की जिम्मेदारी बल्लेबाजों की है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk