42 हुए एडमिट, पांच रेफर

सीएमओ डॉ। पद्माकर सिंह के मुताबिक सबसे ज्यादा लोगों पर ठंड का असर ही देखा गया। इनमें कई ऐसे लोग भी थे, जो डायबिटिज जैसे रोग से पीडि़त होने के बावजूद खाली पेट संगम पहुंचे थे। इसमें कई ऐसे पेशेंट्स भी थे, जिन्हें गम्भीर हालत में मेला हॉस्पिटल में एडमिट कराना पड़ा। हेल्थ डिपार्टमेंट के अनुसार थर्सडे को 42 श्रद्धालुओं को गम्भीर हालत में एडमिट कराना पड़ा। जबकि ज्यादा गंभीर पांच रोगियों को इलाज के लिए सिटी के हॉस्पिटल में रेफर भी करना पड़ा। कई ऐसे पेशेंट भी थे, जिन्हें थोड़ी देर में आराम होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। इनमें सबसे अधिक पेशेंट्स बुखार, सिर दर्द, सर्दी जुकाम जैसी प्रॉब्लम को लेकर हॉस्पिटल पहुंचे थे। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति नार्मल होने पर छोड़ दिया गया।