-आगमी तीन महीने में डिस्ट्रिक्ट लेवल पर शुरू होगी पटवारी भर्ती

-1800 महिला कांस्टेबलों की नियुक्ति जल्द, हर थाने में एक महिला सब इंस्पेक्टर

DEHRADUN स्टेट गवर्नमेंट ने घोषणापत्र पर अमल को लेकर पार्टी की ओर से आयोजित समीक्षा बैठक में खुद अव्वल नंबर दिए। इस दौरान चीफ मिनिस्टर हरीश रावत ने कई नई घोषणाओं की झडि़यां भी लगा दी। उनकी नई घोषणाओं में युवा सबसे आगे रहे। ऐलान किया कि एक साल के दौरान ख्भ् से फ्0 हजार युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। अगले तीन माह में जिला स्तर पर पटवारियों की भर्ती प्रारंभ होगी। इसके अलावा क्800 महिला कांस्टेबलों की नियुक्तियां की जाएंगी। जबकि हर थाने में एक महिला एसआई की तैनाती की जाएगी। मौका था पार्टी के प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन में प्रदेश कांग्रेस घोषणापत्र क्रियान्वयन समिति की बैठक का। इस बैठक में पहली बार सीएम रावत, मंत्रिमंडल में कांग्रेस के मंत्रियों और संसदीय सचिवों के साथ शामिल हुए।

::क्या कहा सीएम ने:::

-अब तक की सरकारों में सबसे ज्यादा 70 फीसद घोषणाएं लागू करने का दावा।

-सालभर में बनेंगी करीब 700 सड़कें, छह रोपवे, क्ख् रेलवे ओवरब्रिज का प्रस्ताव।

-महिला उद्यमिता विकास निगम का जल्द गठन, वार मेमोरियल के लिए भूमि की तलाश शुरू।

-पिछली सरकार के पांच साल में जितनी सड़कों पर काम हुआ, उससे दोगुनी नई सड़कों पर इसी एक वर्ष में काम होगा।

-रोपवे कॉरपोरेशन के जरिए राज्य में छह रोपवे बनाए जाएंगे।

-प्राइमरी, माध्यमिक से लेकर डिग्री कॉलेजों तक गेस्ट टीचर की भर्ती होगी।

-मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना में एपीएल को भ्0 हजार रुपये तक कैशलेस बीमा का दायरा बढ़ाकर दो लाख रुपये तक होगा।

- महिला उद्यमिता विकास निगम जल्द गठित होगा।

-निगम महिला स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों के वितरण के लिए रेडीमेड मार्केट उपलब्ध कराएगा।

-गैरसैंण और गरुड़ाबांज में लघु एवं मध्यम उद्योग नीति के तहत दो पायलट प्रोजेक्ट शुरू किए जाएंगे।

-दक्ष मानव संसाधन के मामले में उत्तराखंड अग्रणी राज्य होगा।

::बॉक्स:::

अमल को कमेटी का गठन

कैबिनेट मंत्रियों इंदिरा हृदयेश, यशपाल आर्य, प्रीतम सिंह, सुरेंद्र सिंह नेगी और दिनेश अग्रवाल ने भी घोषणाओं पर की गई कार्यवाही का ब्योरा रखा। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने कहा कि घोषणाओं पर अमल को लेकर बहस होनी चाहिए।