PATNA : पटना सहित राज्य के सभी छठ घाटों पर श्रद्धालुओं की सभी सुविधाओं का सरकार खास ख्याल रखेगी। पटना में विभिन्न घाटों पर 308 अस्थायी शौचालय, 595 अस्थायी मूत्रालय और 89 चापाकल का निर्माण कराया जा रहा है। सोमवार को लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री विनोद नारायण झा ने बताया कि विभागीय इंजीनियरों की टीम की देखरेख में राजधानी के समाहरणालय घाट पर छह, बांस घाट पर चार और 93 नंबर घाट पर चार बो¨रग के माध्यम से 6-6 स्टैंड पोस्ट और एक-एक हजार लीटर के पीवीसी टैंकों के माध्यम से स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था की जा रही है। मंत्री विनोद नारायण झा ने बताया कि औरंगाबाद जिले में विश्व प्रसिद्ध देव छठ मेले में 100 अस्थायी शौचालय और 30 अस्थायी मूत्रालय का निर्माण कराया जा रहा है।