गूगल नेक्सस 9 टैबलेट लांच

इंटरनेट कंपनी गूगल ने 'नेक्सस' सीरीज को आगे बढ़ाते हुए 'नेक्सस 9 टैबलेट' लांच कर दिया है. यह टैबलेट 16जीबी और 32जीबी मेमोरी वर्जंस में उपलब्ध है. गूगल नेक्सस 9 की 16जीबी इंटरनल मेमोरी वाली टैबलेट 28900 रुपये में उपलब्ध है. वहीं नेक्सस 9 का 32जीबी इंटरनल मेमोरी वाली डिवाइस 43073 रुपये में उपलब्ध है. उल्लेखनीय है कि गूगल ने इस डिवाइस को ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजन इंडिया पर लांच किया है.

गूगल नेक्सस के खास फीचर्स

अगर गूगल नेक्सस के खास फीचर्स की बात की जाए तो गूगल नेक्सस 9 के 32 जीबी वाले वर्जन का सबसे बड़ा फीचर 4G LTE टेक्नॉलोजी से लैस है. इसके अलावा यह पहली ऐसी टैबलेट है जो एंड्रॉयड लॉलीपॉप वर्जन पर बेस्ड है. इस डिवाइस में एक नैनो सिम स्लॉट जिससे सिर्फ इंटरनेट कनेक्शन के लिए सिम डाला जा सकता है क्योंकि यह डिवाइस कॉल्स सपोर्ट नहीं कर रही है. हालांकि आप इस डिवाइस के साथ 25 जीबी का यूजेबल डेटा यूज कर सकते हैं. इसके अलावा इन दोनों डिवाइसों की स्क्रीन 8.9 इंच की है जो 2048x1536p का रेजुलेशन देती है.

नेक्सस 9 की स्पीड होगी शानदार

गूगल ने अपनी नेक्सस 9 डिवाइस को एक अच्छी स्पीड देने के लिए NVIDIA Tegra K1 प्रोसेसर से लैस किय है. इसके अलावा 64 बिट के डुअलकोर डेनवर सीपीयू सपोर्टेड डिवाइस से आप मल्टी-टास्किंग कर सकते हैं. हैवी गेम्स को सपोर्ट करने के लिए Kepler GPU को लगाया गया है. इसके अलावा यह डिवाइस 2जीबी रैम से लैस है.

कैसी है बैटरी और कैमरा

गूगल नेक्सस 9 की बैटरी लाइफ के बारे में आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह डिवाइस 6700mAh की पॉवरफुल बैटरी से लैस है. इसके साथ ही इस डिवाइस में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जो f/2.4 एपर्चर के साथ फोटो क्लिक करता है. सेल्फी क्लिक करने के लिए आप इस टैबलेट के 1.6 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरे का यूज कर सकते हैं.

Hindi News from Technology News Desk

Business News inextlive from Business News Desk