आगरा। मतदान में कुछ ही दिन बचे हैं। ऐसे में प्रत्याशियों ने वोटरों को रिझाने के लिए पूरा जोर लगा दिया है। आचार संहिता से बचने के लिए गुपचुप बैठकें व प्रचार प्रसार हो रहा है। इसमें कुछ लोग मानकों को ताक पर रखकर प्रचार कर रहे हैं। पुलिस ने ऐसे प्रत्याशियों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया। अब तक 33 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं।

9 सीटों की है दावेदारी

जिले में विधानसभा की नौ सीटें हैं। जिन पर 121 दावेदार दम भर रहे हैं। 11 फरवरी को मतदान है।

प्रचार प्रसार में समय भी कम रह गया है। ऐसे में प्रत्याशी प्रचार में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते। आचार संहिता के चलते प्रत्याशी प्रचार के नए-नए तरीके निकाल रहे हैं। ऐसे में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में ग्रामीण क्षेत्र भी पीछे नहीं है। देहात में 18 मुकदमे दर्ज किए गए।

शराब की सप्लाई पर कसी नकेल

चुनाव प्रचार में सबसे अधिक शराब का प्रयोग किया जाता है। गांव-गांव में शराब बांटी जाती है। हरियाणा और अन्य बाहरी राज्यों से शराब मंगवाई जाती है। लेकिन, इस बार पुलिस ने इस तस्करी को रोकने के लिए 48 नए बैरियर बनाए। विभिन्न थाना क्षेत्रों में बड़ी मात्रा में पुलिस ने शराब की बरामदगी की है।