- खोराबार एरिया में भैंसहा से हुई गिरफ्तारी

- असोम से गोरखपुर के रास्ते ट्रक में जा रहा था माल

GORAKHPUR: असोम से गांजा की खेप लेकर गाजीपुर जा रहा ट्रक पकड़ा गया। थर्सडे नाइट गोरखपुर एसटीएफ और खोराबार पुलिस ने कार्रवाई की। गांजा के साथ पांच लोगों को पुलिस ने अरेस्ट किया। उनसे पूछताछ के आधार पर धंधे से जुड़े लोगों की तलाश पुलिस कर रही है।

आईजी जोन अमिताभ यश को गांजा तस्करी के संबंध में सूचना मिली। आईजी ने अपने पीआरओ अशोक त्रिपाठी को इसकी जिम्मेदारी सौंपी। थर्सडे नाइट अशोक त्रिपाठी, एसटीएफ कांस्टेबल अनिल यादव, सुमित सिंह, इंद्र प्रताप और रोमेश सिंह को साथ लेकर पहुंचे। रात में पुलिस ने एक ट्रक को रोककर तलाशी ली तो गांजा बरामद हो गया। तीन कुंतल फ्0 किलो गांजा बरामद होने से पुलिस की आंखें चमक उठीं। पुलिस ने बताया कि आजमगढ़ का विजय चौहान, दीपक पांडेय और नंदलाल, गाजीपुर निवासी अरविंद और शिवपाल को पुलिस ने अरेस्ट किया। लालगुड़ी निवासी हाका ने गांजा की खेप भेजी थी।