बचाव कार्य जारी

सेबू के गवर्नर हिलेरी डेविड थर्ड ने कहा है कि बचाव कार्य अभी जारी है. उनके मुताबिक यात्री जहाज समुद्र की तलहटी में करीब 33 मीटर नीचे चला गया है. उन्होंने कहा है ना उम्मीद होने के बाद भी बचाव कार्य कुछ समय और जारी रहेगा. वहीं इस हादसे में मारे गए और लापता यात्रियों के परिजन यात्री जहाज के ऑफिस पहुंचकर वहां अपने संबंधियों की फोटो लगाकर पूछताछ कर रहे हैं. अधिकारियों के मुताबिक इस जहाज पर करीब नौ सौ लोग मौजूद थे. जिसमें से 751 यात्री और करीब सवा सौ क्रूमैंबर थे.

दो जहाजों में तालीसे शहर के पास हुई थी जबरदस्त टक्कर

गौरतलब है कि 17 अगस्त को पानी का एक यात्री जहाज एम वी सेंट थॉमस अक्वीयानास और मालवाहक जहाज सुल्पिसीयो एक्सप्रेस की तालीसे शहर के पास लाविस लेजे तट से कुछ ही दूरी पर जबरदस्त टक्कर हो गई थी. इसके बाद जहां यात्री जहाज से तेल का रिसाव शुरू हो गया था वहीं केप्टन ने जहाज को तुरंत खाली करने का आदेश दे दिया था, जिसके बाद कई यात्रियों ने जहाज डूबने के डर से समुद्र में छलांग लगा दी थी.

सेबू की ओर जा रहा था जहाज

राष्ट्रीय आपदा नियंत्रक प्रबंधक परिषद ने बताया कि यात्री जहाज जो दक्षिणी क्षेत्र के बुतुआन शहर से सेबू की ओर जा रहा था दुर्घटना के फौरन बाद ही डूब गया. हालांकि इस हादसे में मालवाहक जहाज के सभी 38 कर्मचारी सुरक्षित हैं. ये मालवाहक जहाज दावाओ शहर जा रहा था. इस दुर्घटना में हुए घायलों को इलाज के लिये स्थानीय अस्पताल ले जाया गया है वहीं मृतकों को सेबू बंदरगाह पर लाया गया है जहां पर उनकी पहचान की जाएगी.

International News inextlive from World News Desk