-राज्य निर्वाचन आयुक्त ने जारी किए आदेश

देहरादून, राज्य में निकाय चुनाव को स्वतंत्र और निष्पक्ष कराए जाने के लिए राज्य निर्वाचन आयेाग ने 35 प्रेक्षक नियुक्त किए हैं। आयोग ने सभी 84 निकायों के लिए प्रेक्षकों की नियुक्ति कर दी गई है। जबकि 9 प्रेक्षकों को रिजर्व में रखा गया है। चुनाव 18 नवंबर को होने हैं, ऐसे में नियुक्त प्रेक्षक आगामी 15 नवंबर से जिम्मेदारियां संभालेंगे।

- प्रेक्षकों में 11 आईएसए

-11 आईएफएस

-13 पीसीएस अधिकारी

-शेष राज्य कर, परिवहन, पंचायती राज विभागों के अधिकारी।

----------

निगमों में नियुक्त प्रेक्षक

निगम-- प्रेक्षक

देहरादून-- पीके पात्रो

ऋषिकेश-- डॉ.आशीष कुमार श्रीवास्तव

कोटद्वार-- अशोक कुमार

हरिद्वार-- शारदा प्रसन्न सुबुद्धि

हल्द्वानी-- विनय शंकर पांडेय

रुद्रपुर-- कै.आलोक शेखर तिवारी

काशीपुर-- डॉ.इकबाल अहमद

-----------------------

::नगर पालिका व पंचायतों के प्रेक्षक::

डॉ.तेजस्विनी अरविंद पाटिल (अल्मोड़ा, चिन्यानौला- रानीखेत, द्वाराहाट, भिकियासैण), जीवन सिंह नगन्याल (खटीमा, सितारगंज, शक्तिगढ़, नानकमत्ता), प्रमोद कुमार सिंह (गदरपुर, दिनेशपुर, केलाखेड़ा व गूलरभोज), रजनीश सच्चिदानंद यशवस्थी (जसपुर, महुआडाबरा, महुआखेड़ागंज), नीरज कुमार (टनकपुर, बनबसा), शिवेंद्र प्रताप सिंह (चंपावत, लोहाघाट) डॉ.आइपी सिंह (रामनगर, कालाढूंगी), डॉ.पराग मधुकर धकाते (नैनीताल, भवाली, भीमताल), बाल मयंक मिश्रा (पिथौरागढ़), डॉ। अभिषेक त्रिपाठी (डीडीहाट, धारचूला), राहुल वर्मा (गंगोलीहाट, बेरीनाग), मान सिंह (बागेश्वर, कपकोट), चंद्र सिंह धर्मशक्तू (बाड़ाहाट, चिन्यालीसौड़), प्रकाश चंद्र दुम्का (पुरोला, बड़कोट, नौगांव), अशोक कुमार गुप्ता (गोपेश्वर, जोशीमठ, नंद्रप्रयाग, पीपलकोटी), जीके रस्तोगी (कर्णप्रयाग, गौचर, पोखरी), विजय कुमार (गैरसैंण, थराली), अर्चना गहरवार (नरेंद्रनगर, मुनिकी रेती, स्वर्गाश्रम जौंक), सुंदरलाल सेमवाल (टिहरी, चंबा, गजा), मनमोहन सिंह रावत (देवप्रयाग, कीर्तिनगर), बंसीलाल राणा (घनसाली, चमियाला, लंबगांव), झरना कमठान (मसूरी), प्रताप सिंह शाह (विकासनगर, हरबर्टपुर), विप्रा त्रिवेदी (डोईवाला), रामविलास यादव (पौड़ी, सतपुली), रमेश चंद्र (रुदप्रयाग, अगस्त्यमुनि, ऊखीमठ, तिलवाड़ा), सनातन (मंगलौर, लक्सर, लंढौरा, झबरेड़ा), युगल किशोर पंत (भगवानपुर, पिरान कलियर)। जबकि नगर निगमों में तैनात प्रेक्षकों को नजदीकी निकायों की जिम्मेदारी भी दी गई है। इनमें अशोक कुमार (दुगड्डा), शारदा प्रसन्न सुबुद्धि (शिवालिकनगर), विनय शंकर पांडेय (लालकुआं), कै.आलोक शेखर तिवारी (किच्छा), डॉ.इकबाल अहमद (सुल्तानपुर) शामिल हैं। इसी प्रकार से रिजर्व में रखे गए प्रेक्षकों में हरि चंद्र सेमवाल, अतुल कुमार गुप्ता, उदयवीर सिंह यादव, निधि यादव, अजय कुमार, रोहित श्रीवास्तव, प्रेमप्रकाश शुक्ला, डॉ.मेहरबान सिंह बिष्ट व वीर सिंह शामिल किए गए हैं।