मेरठ: राष्ट्रोदय में अचानक बीमार हुए स्वयंसेवकों के इलाज का पूरा प्रबंध किया गया था। नौ मेडिकल कैंपों में दिन भर में करीब 3502 मरीजों का इलाज हुआ। इसमें से कुछ को स्थिति खराब होने की वजह से निजी और मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। जहां उन्हें निशुल्क उपचार दिया गया। समागम में लगे मेडिकल कैंप में डॉ। तुंगवीर आर्य, डॉ। जेपी चिकारा, डॉ। संदीप गर्ग, डॉ। ज्ञानेश्वर टांक, डॉ। विनोद अग्रवाल, डॉ। अमित जैन, डॉ। एमसी सैनी, डॉ। विजय सिंह, डॉ। सुमित उपाध्याय, डॉ। अक्षय जैन समेत मेडिकल और जिला अस्पताल की टीम मुस्तैद थी। हर कैंप में दस डाक्टरों की टीम को तैनात किया गया था।