सबसे अधिक हुए registration

वेडनसडे को प्रेस क्लब में हुई प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कांफ्रेंस के ऑर्गनाइजिंग सेक्रेटरी डॉ। प्रदीप अग्रवाल ने कहा कि सबसे इम्पार्टेंट लेक्चर डेंटल इम्प्लांट और रूट कैनाल पर होगा। इसके लिए डॉ। टीवी नारायण और लखनऊ से डॉ। अनिल चंद्रा को इनवाइट किया गया है। उन्होंने बताया कि कुल 19 लेक्चर्स होंगे, जिसके लिए कुल 20 स्पीकर्स बुलाए गए हैं। उन्होंने बताया कि अब तक 650 रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। जिसमें 400 डॉक्टर्स, 200 डेंटल स्टूडेंट और 50 सीनियर प्रोफेसर्स शामिल हैं। रजिस्ट्रेशन ऑन स्पॉट होने की वजह से इस संख्या में 200 से 300 का इजाफा हो सकता है।

रखा जाएगा प्रस्ताव

उन्होंने बताया कि इस दौरान आईडीए के नेशनल प्रेसीडेंट डॉ। प्रमोद गौरव के सामने इलाहाबाद में नेशनल कांफ्रेंस ऑर्गनाइज कराए जाने का प्रस्ताव रखा जाएगा, जो अभी तक नहीं हो सकी है। इसके अलावा लगने वाले ट्रेड फेयर में अलग-अलग कंपनीज के 30 स्टाल्स लगाए जाएंगे। 30 नवंबर की रात आठ बजे होटल रीजेंसी में कल्चरल नाइट ऑर्गनाइज की जाएगी। कांफ्रेंस का समापन एक दिसंबर को होगा। इनॉगरेशन एमपी कुंवर रेवती रमण सिंह, मेयर अभिलाषा गुप्ता व सीएमओ डॉ। पदमाकर सिंह की मौजूदगी में होगा। प्रेस कांफ्रेंस में आईडीए इलाहाबाद के प्रेसीडेंट डॉ। अमरजीत गुलेरी, डॉ। सचिन प्रकाश, डॉ। संदीप सिंह, डॉ। समीर मदान व डॉ। मनीष राज मौजूद रहे।