श्रीलंका नौसेना के प्रवक्ता कमांडर इंडिका सिल्वा ने बताया कि देश के उत्तरी तट प्वाइंट पेड्रो के नजदीक से शुक्रवार शाम 37 भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार किया गया. उनकी पांच नावें भी जब्त की गई हैं. उन्हें आगे की कार्रवाई के लिए कांकेसंतुराई पोर्ट ले जाया गया है. गौरतलब है कि श्रीलंकाई राष्ट्रपति ने विपक्ष के उन दावों को खारिज किया था कि भारतीयों को मछली पकडऩे के अधिकार दिए गए हैं. उन्होंने कहा था, ‘हमने भारतीयों को अपने जल क्षेत्र में मछली पकडऩे की अनुमति नहीं दी है.  मैंने नौसेना को अपनी जल सीमा का उल्लंघन करने वाली नावों को जब्त करने के साफ निर्देश दिए हैं.’

छह श्रीलंकाई मछुआरे गिरफ्तार करके भारत ने भी कार्यवाही
इस बीच भारतीय तट रक्षकों ने भी शुक्रवार को एक नाव के साथ छह श्रीलंकाई मछुआरों को पकड़ा है. यह कार्रवाई भारतीय जल क्षेत्र का उल्लंघन किए जाने पर की गई है.

Hindi News from India News Desk

International News inextlive from World News Desk