- पिछले साल की तुलना में कम किए गए सेंटर्स

- सेंटर्स पर सीसीटीवी कैमरा लगवाना अनिवार्य

LUCKNOW :

एलयू ने गुरुवार को ग्रेजुएशन एग्जाम के लिए एग्जाम सेंटर्स की सूची जारी कर दी। इस बार एलयू 38 सेंटर्स पर एग्जाम कराएगा। जबकि पिछली बार एलयू ने करीब 53 एग्जाम सेंटर बनाए थे। गौरतलब है कि एलयू में पांच मार्च से एग्जाम शुरू हो रहे हैं जो दो माह में पूरे होंगे।

सेंटर्स पर सीसीटीवी अनिवार्य

ज्ञात हो कि शासन की ओर से यूनिवर्सिटी को एनुअल एग्जाम कराने के लिए स्वकेंद्र व्यवस्था समाप्त करने का आदेश दिया गया था। साथ ही सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने का आदेश भी दिया गया था। इस संबंध में एलयू की ओर से सभी कॉलेजों को सूचित कर दिया गया है।

कम समय में पूरे होंगे एग्जाम

एलयू में अभी तक एनुअल ग्रेजुएशन एग्जाम तीन माह तक चलते थे। लेकिन इस बार यह एग्जाम दो माह में ही पूरे हो जाएंगे। पांच मार्च से शुरू होने वाले एग्जाम चार मई को समाप्त होंगे। ग्रेजुएशन एग्जाम में करीब एक लाख स्टूडेंट्स शामिल होंगे। इसमें एलयू सहित उससे संबद्ध 166 कॉलेजों के स्टूडेंट एग्जाम देंगे।

इन सेंटर्स पर होंगे एग्जाम

एग्जाम डिपार्टमेंट ने सभी एग्जाम सेंटर्स की सूची जारी की है। जिसमें लखनऊ यूनिवर्सिटी, एपी सेन मेमोरियल ग‌र्ल्स डिग्री कॉलेज, अवध ग‌र्ल्स डिग्री कॉलेज, बीएसएनवी पीजी कॉलेज, डीएवी पीजी कॉलेज, डीडीयू ग‌र्ल्स डिग्री कॉलेज, इरम ग‌र्ल्स डिग्री कॉलेज, आईटी ग‌र्ल्स डिग्री कॉलेज, जेएनपीजी कॉलेज, कालीचरण डिग्री कॉलेज, करामत हुसैन मुस्लिम ग‌र्ल्स डिग्री कॉलेज, खुनखुनजी ग‌र्ल्स डिग्री कॉलेज, कृष्णा देवी ग‌र्ल्स डिग्री कॉलेज, लखनऊ क्रिश्चन कॉलेज, शिया डिग्री कॉलेज, शिया ग‌र्ल्स डिग्री कॉलेज, महाराजा बिजली पासी कॉलेज, महिला महाविद्यालय, मुमताज डिग्री कॉलेज, नगर निगम डिग्री कॉलेज, वीर बहादुर सिंह महिला विद्यालय, नारी शिक्षा निकेतन ग‌र्ल्स डिग्री कॉलेज, नवयुग कन्या डिग्री कॉलेज, नेताजी एससी बोस ग‌र्ल्स डिग्री कॉलेज, शशिभूषण ग‌र्ल्स डिग्री कॉलेज, श्री महेश प्रसाद डिग्री कॉलेज, महादेव प्रसाद वर्मा बालिका महाविद्यालय, आदर्श सतेंद्र महाविद्यालय, भारतीय विद्या भवन ग‌र्ल्स डिग्री कॉलेज, बोरा इंस्टीट्यूट एंड मैनेजमेंट, करियर कॉन्वेंट ग‌र्ल्स डिग्री कॉलेज, सिटी कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट, दुर्गा शिक्षा निकेतन महाविद्यालय, ज्ञानोदय डिग्री कॉलेज, हीरालाल यादव ग‌र्ल्स डिग्री कॉलेज, लखनऊ डिग्री कॉलेज, रजत ग‌र्ल्स कॉलेज, रामा डिग्री कॉलेज व श्री गुरु नानक ग‌र्ल्स डिग्री कॉलेज शामिल हैं।