चारों तरह मचा हाहाकार
जानकारी के मुताबिक काफी बड़े पैमाने पर घरों और संपत्ति को नुकसान पहुंचा है. हालांकि सरकार की ओर से मृतकों परिजनों को 4-4 लाख रुपए मुआवजा दिए जाने की घोषणा कर दी गई है. वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तूफान से प्रभावित इलाकों का हवाई दौरा भी करेंगे. मुख्यमंत्री का कहना है कि बचाव के लिए सरकार तबाही वाले इलाकों में राहत कार्य तेजी से शुरु कर रही है. इस संबंध में अधिकारियों को निर्देश भी दिए जा चुके हैं.

नेशनल हाईवे हुए तबाह
पूर्णिया जिले के जिलाधिकारी राजेश कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बुधवार को बताया कि जिले के कई प्रखंडों से चक्रवाती तूफान से मरने वालों और घायलों की सूचना मिल रही है. उन्होंने बताया कि चक्रवार्ती तूफान के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग 31, 57 और 107 के अलावा सभी राज्य मार्ग एवं ग्रामीण सड़कों पर बड़े-बड़े पेड़ के गिर जाने से यातायात बाधित हो गया है.

मेडिकल टीम पहुंची
अब तक की सूचना के अनुसार पूर्णिया में 25 तथा मधेपुरा में छह लोगों की जान चली गई. मधेपुरा जिले के मुरलीगंज में तीन, बिहारीगंज में दो व मधेपुरा सदर में एक व्यक्ति की मौत हुई है, वहीं एक दर्जन लोगों के जख्मी होने की सूचना है. सबसे अधिक तबाही मुरलीगंज प्रखंड में हुई है. कई घर ढह गए है. मेडिकल की टीम मुरलीगंज पहुंच गयी है.

Hindi News from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk