इंटरमीडिएट की गृहविज्ञान-प्रथम की परीक्षा में 6046 स्टूडेंट्स थे पंजीकृत

5647 स्टूडेंट्स ने छोड़ी गृहविज्ञान की परीक्षा

सोमवार को गणित और इतिहास के पेपर में विशेष नजर रखने के निर्देश

Meerut। यूपी बोर्ड की 10वी और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं शनिवार को शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई। इस दौरान 399 छात्रों ने सुबह की पाली में हुई इंटर की गृहविज्ञान की परीक्षा छोड़ दी। हालांकि दोनों ही पालियों की परीक्षा के दौरान नकल का कोई मामला सामने नहीं आया। वहीं सोमवार को होने वाली परीक्षाओं के लिए जेडी दिव्यकांत शुक्ल ने सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं।

280 छात्रों ने दी संगीत की परीक्षा

शनिवार को सुबह की पाली में हुई इंटरमीडिएट की गृहविज्ञान-प्रथम प्रश्नपत्र की परीक्षा में 6046 छात्र पंजीकृत थे, जबकि 5647 छात्रों ने ही परीक्षा दी। जबकि 10वीं की संगीत गायन की परीक्षा में पंजीकृत 285 छात्रों में से 280 छात्र परीक्षा देने पहुंचे। 5 छात्र अनुपस्थित रहे। जबकि द्वितीय पाली में केवल इंटर की वोकेशनल सब्जेक्टस की परीक्षा हुई।

सोमवार को रहेगी िवशेष नजर

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने सोमवार को पहली पाली में इंटर की इतिहास व दूसरी पाली में गणित की परीक्षाओं में विशेष नजर रखने के निर्देश जारी किए है। ऐसे में जेडी ने सभी टीमों व डीआईओएस को जहां अलर्ट जारी कर दिया है वहीं केंद्र व्यवस्थापकों को सख्ती के निर्देश जारी कर दिए हैं।