प्रवासियों में सबसे अधिक है भारतीय

2012 के आंकड़ों पर नजर डालें तो अमेरिका में कुल एक करोड़ बारह लाख लोग अवैध रूप से रह रहे हैं. जिसमें न्यू हैंपशायर में अवैध प्रवासियों में सबसे ज्यादा संख्या भारतीय लोगों की है. प्यू रिसर्च द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका में साढ़े चार लाख से ज्यादा भारतीय गैरकानूनी रूप से रह रहे हैं, जो अवैध तरीके से रह रहे कुल लोगों का चार प्रतिशत है. इन अवैध रूप से रह रहे प्रवासियों की संख्या में 2009 के बाद से कोई बदलाव नहीं आया है. सर्वे रिपोर्ट में बताया गया है कि मेक्सिको की ओर से होने वाले अवैध प्रवेश में 2009 से 2012 के बीच गिरावट दर्ज की गई है.

प्यू रिसर्च सेंटर है थिंक टैंक  

रिपोर्ट जारी करने वाला प्यू रिसर्च सेंटर वॉशिंगटन स्थित एक अमेरिकी थिंक टैंक है, जो अमेरिका और बाकी दुनिया के बारे में आंकड़े व रुझान जारी करता है. इसके आकड़ें विश्व भर में मान्य है. इसे प्यू चैरिटेबल ट्रस्ट चलाता और वित्तपोषित करता है, जिसकी स्थापना 1948 में हुई थी. इस समूह में सात ट्रस्ट आते हैं. जिन्हें 1948 से 1979 के बीच सन ऑयल कंपनी के मालिक जोसेफ प्यू के चार बेटे-बेटियों ने स्थापित किया था. सन ऑयल कंपनी का ब्रांड नाम सनोको है जो 1886 में अमेरिका के पेनसिल्वेनिया में बनाई गई थी.

International News inextlive from World News Desk