चलेगा टिकट चेकिंग अभियान

डीआरएम ने कहा कि कम दूरी के जर्नी के लिए कई पैसेंजर्स टिकट नहीं लेते हैं। बिना टिकट के चलनेवाले पैसेंजर्स के खिलाफ मजिस्ट्रेट लेवल पर टिकट चेकिंग अभियान अभियान चलाया जाएगा। जो पैसेंजर्स बिना टिकट के पकड़े जाएंगे, उन्हें  रेलवे एक्ट के सेक्शन 137 के तहत उन्हें एक हजार रुपए का जुर्माना और जेल भेजा जाएगा। इस दायरे में रेलवेकर्मी भी आएंगें। बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़े जाने पर रेलवेकर्मी के ऊपर कार्रवाई की जाएगी। रेलवे डिपार्टमेंट में गलत काम करनेवालों लोगों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। मजिस्ट्रेट की नियुक्ति सभी मंडल के स्टेशनों में की जाएगी।

नई ट्रेनों का भेजा गया प्रपोजल
डीआरएम दीपक कश्यप ने कहा कि चेन्नई, अहमदाबाद, दादर-मुंबई, और विशाखापटनम के लिए वीकली ट्रेनों का प्रपोजल रेलवे हेडक्वार्टर को भेजा गया है। यशवंतपुर एक्सप्रेस की फ्रीक्वेंसी बढ़ाने व हटिया से राऊरकेला के लिए डेली ट्रेन चलाने का भी प्रपोजल है। मौके पर एडीआरएम आर यादव, सीनियर डीटीएम बीएन मंडल और सीनियर डीएससी एके दास समेत कई रेलवे ऑफिसर्स मौजूद थे।