छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र : शुक्रवार को सुबह 10 बजे से 1 बजे तक निरंतर 4 घंटे तक तेज बारिश हुई। जिससे लौहनगरी की ज्यादातर सड़कों पर जल जमाव हो गया। इससे आने जाने वाले लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। शहर के लगभग हर रास्तों पर घुटने भर पानी का बहाव रहा। जिससे सड़क काफी कम वाहनों दिखे। सुबह से हो रही है बारिश के कारण लोगो दफ्तर, कंपनी जाने में लेट हुई। बिष्टुपुर डाइगनल रोड पुरी तरह जल मग्न दिखा, वही शहर की अन्य प्रमुख सड़के साकची काली माटी रोड, ट्यूब गेट के सामने वाली सड़क, केबल टाउन गोलमुरी सड़क, बर्मामाइंस स्टेशन मुख्य मार्ग पुरी तरह जल मग्न रही।

फीट भर भरपा पानी

वही जुगसलाई के अंडर ब्रिज में कई फीट तक पानी भर जाने से घंटो तक आवागमन बंद रहा, लोग लंबा चक्कर काटकर रेलवे फाटक से आना जाना किया। इधर वीमेंस कॉलेज के पास भी जल जमाव हुआ जिसके कारण छात्राओं का आना जाना मुहाल हो गया। एमजीएम अस्पताल चौक के पास जूस्कों द्वारा नाला बनाने के बाद भी वहां बारिश के दौरान पानी बहाव तेज दिखा और जल जमाव रहा।

जल जमाव से बढ़ी मुसीबतें

लोगो ने घंटो तक घुटने भर पानी में आवागमन किया। वही शहर के विभिन्न इलाकों में लोगो जल जमाव की समस्या से दो चार होना पड़ा। मानगो के कई मुहल्लों में जाम नालियों का गंदा पानी सड़कों में बहने लगा और कुछ इलाकों में बारिश का पानी घर में घुस गया।

::::

क्त्रद्गश्चश्रह्मह्लद्गह्म ष्ठद्गह्लड्डद्बद्यह्य :

9999